Google ने बना डाला इंसानी दिमाग जैसा AI, करेगा इतना सारा काम, जानकर आ जाएगा मजा
Advertisement
trendingNow12611316

Google ने बना डाला इंसानी दिमाग जैसा AI, करेगा इतना सारा काम, जानकर आ जाएगा मजा

Google Titans AI: गूगल के वैज्ञानिकों ने एक नई तरह का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) आर्किटेक्चर बनाया है जो इंसानों की तरह ही चीजें याद रख सकता है. इसे टाइटन्स एआई नाम दिया गया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

Google ने बना डाला इंसानी दिमाग जैसा AI, करेगा इतना सारा काम, जानकर आ जाएगा मजा

टेक जाइंट कंपनी गूगल समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ खास लाती रहती है. यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी लगातार कोशिश करती रहती है. Google के वैज्ञानिकों ने एक नई तरह का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) आर्किटेक्चर बनाया है जो इंसानों की तरह ही चीजें याद रख सकता है. इसे टाइटन्स एआई नाम दिया गया है. पिछले हफ्ते गूगल के रीसर्चर्स ने इस नई एआई टेक्नोलॉजी को पेश किया था. इस टेक्नोलॉजी की मदद से एआई मॉडल्स को पुराने इवेंट्स और टॉपिक्स में याद रखने में मदद मिलेगी. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Google ने इस बारे में एक रिपोर्ट भी जारी की है. रीसर्चर्स का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी से प्रशिक्षित AI मॉडल इंसानों की तरह ही चीजों को याद रख पाएंगे. खास बात यह है कि गूगल ने एआई मॉडल को संदर्भ (Context) समझाने के लिए पारंपरिक ट्रांसफॉर्मर और RNN आर्किटेक्चर को छोड़कर एक नया तरीका डेवलप किया है. 

यह भी पढ़ें - Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनने की कहानी, 5 Ideas ने कॉलेज स्टूडेंट को बना दिया Tech Titan

क्या है टाइटन्स 
इस प्रोजेक्ट के लीड रीसर्चर अली बेहरोज ने एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर इस नए आर्किटेक्चर के बारे में बताया. उन्होंने दावा किया कि यह नया आर्किटेक्चर एआई मॉडल को परीक्षण के दौरान भी जानकारी याद रखने का तरीका सिखाती है. Google की रिपोर्ट के मुताबिक टाइटन्स आर्किटेक्चर AI मॉडल के कॉनटेक्स्ट विंडो को 2 मिलियन टोकन्स से भी ज्यादा तक बढ़ा सकता है. याददाश्त AI डेवलपर्स के लिए एक बड़ी चुनौती रही है. टाइटन्स की मदद से डेवलपर्स की यह प्रॉब्लम ठीक हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें - Donald Trump के राष्ट्रपति बनते ही Mark Zuckerberg ने उठाया बड़ा कदम! अमेरिका में बंद की ये चीज

टाइटन्स का फायदा
टाइटन्स सामान्य AI से अलग है क्योंकि यह बहुत लंबे समय तक चीजें याद रख सकता है. जैसे हम इंसान अपनी पुरानी यादें याद रखते हैं, वैसे ही टाइटन्स भी बहुत पुरानी बातों को याद रख सकता है. टाइटन्स को बनाने के लिए वैज्ञानिकों ने एक नया तरीका इस्तेमाल किया है. इस नए तरीके से AI को चीजों को जोड़कर समझने में मदद मिलती है. टाइटन्स न सिर्फ चीजें याद रखता है बल्कि यह उससे रिलेटेड चीजें भी याद रखता है. जैसे अगर आपसे पूछा जाए कि आपने पिछले हफ्ते क्या खाया था, तो टाइटन्स आपको यह भी बता सकता है कि आपने वह खाना कहां खाया था और किसके साथ खाया था. 

Trending news