पराग अग्रवाल को लेकर एलन मस्क ने चुटकी ली है. उनका पोस्ट जमकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो रहा है. जानिए दोनों की बीच 'तनातनी' की वजह क्या है?
Trending Photos
Elon Musk on Parag Agrawal: Twitter (नया नाम X) के पूर्व CEO पराग अग्रवाल और Tesla CEO Elon Musk के बीच चला विवाद एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है.
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है जिस पर जमकर चर्चा हो रही है. दरअसल, एक यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया जिसमें पराग अग्रवाल को नौकरी वाली बात जिक्र किया गया. Elon Musk ने यूजर से उस पोस्ट पर कमेंट किया जो वायरल हो गया.
एलन मस्क ने किया कमेंट
मस्क ने यूजर के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, ''पराग ने कुछ नहीं किया और पराग को नौकरी से निकाला गया.''
DOGE: Almost three years ago Elon Musk asked Parag Agrawal what he got done last week. Now he's asking every federal worker the same question. pic.twitter.com/lN3DK6T58D
— @amuse (@amuse) February 22, 2025
क्या है एलन मस्क और पराग अग्रवाल के बीच तनातनी की वजह
बता दें 2022 में Twitter को Tesla के CEO Elon Musk ने एक्वायर किया. इस दौरान कई बदलाव देखने को मिले. उन्होंने कुछ कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता भी दिखाया. उस समय के CEO पराग अग्रवाल भी इसमें शामिल थे.
रकम की पेमेंट नहीं करने का आरोप
पराग अग्रवाल के अलावा भी कई बड़े अधिकारियों को बाहर निकाला गया था. जिसके बाद Elon Musk पर पराग अग्रवाल समेत तीन अन्य बड़े अधिकारियों ने केस किया. तीनों अधिकारियों ने एलन मस्क पर उनकी 128 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रकम की पेमेंट नहीं करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़िए
इंडिया VS पाकिस्तान मैच देखिए बिल्कुल Free; ये है Jio, एयरटेल और Vi का 'डबल मजा' ऑफर
Champions Trophy: Free में देखें India Vs Pakistan मुकाबला, Jio ने मैच से पहले किया बड़ा खेल