चैंपियंस ट्रॉफी 2000: युवराज-जहीर का डेब्यू.. फाइनल में टीम इंडिया, फिर न्यूजीलैंड ने पलट दी बाजी
Advertisement
trendingNow12645538

चैंपियंस ट्रॉफी 2000: युवराज-जहीर का डेब्यू.. फाइनल में टीम इंडिया, फिर न्यूजीलैंड ने पलट दी बाजी

Knockout Trophy 2000: उस साल भी चैंपियंस ट्रॉफी को आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से ही जाना जाता था. यह दूसरा संस्करण 2000 में केन्या में खेला गया था. न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में हराया था और खिताब जीता.

चैंपियंस ट्रॉफी 2000: युवराज-जहीर का डेब्यू.. फाइनल में टीम इंडिया, फिर न्यूजीलैंड ने पलट दी बाजी

Champions Trophy 2000: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने वाली है. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. हालांकि भारत के सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट के मैच कराची लाहौर और रावलपिंडी में होंगे. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी जो खिताब के लिए संघर्ष करेंगी. इन सबके बीच हम चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ रोचक किस्से लेकर आए हैं. इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा संस्करण कब और कहां हुआ था. खास बात यह है तब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी लेकिन चूक गई थी. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2000: जब न्यूजीलैंड बना था चैंपियन
उस साल भी चैंपियंस ट्रॉफी को आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से ही जाना जाता था. यह दूसरा संस्करण 2000 में केन्या में खेला गया था जिसने क्रिकेट को उस देश में लोकप्रिय बनाने में मदद की. इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने खिताब जीता और भारत को फाइनल में हराकर पहली बार किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में चैंपियन बना. फाइनल में न्यूजीलैंड ने चार विकेट से जीत दर्ज की और 2,50,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि अपने नाम की.

युवराज-जहीर का डेब्यू, कुल 11 टीमों ने लिया था हिस्सा
दरअसल 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टेस्ट खेलने वाले देश और कुछ एसोसिएट टीमें शामिल थीं जिनमें बांग्लादेश और मेजबान केन्या भी थे. कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया जिनमें से शीर्ष 5 टीमों को सीधे नॉकआउट चरण में प्रवेश मिला जबकि 6 कम रैंकिंग वाली टीमों को प्लेऑफ खेलना पड़ा. यही वह टूर्नामेंट था जहां युवराज सिंह, जहीर खान और मार्लोन सैमुअल्स ने अपना वनडे डेब्यू किया था जो आगे चलकर क्रिकेट की दुनिया के सितारे बने.

भारत और न्यूजीलैंड का रोमांचक फाइनल
फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर 2000 को केन्या के नैरोबी जिमखाना क्लब ग्राउंड में खेला गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264/6 का मजबूत स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान सौरव गांगुली ने 117 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 132/5 के स्कोर पर वह मुश्किल में था. लेकिन क्रिस केयर्न्स और क्रिस हैरिस की जोड़ी ने 122 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने अपना पहला आईसीसी खिताब जीता.

इसे भी पढ़ें- 1998 में हुई थी पहली चैंपियंस ट्रॉफी.. तब नाम कुछ और था, भारत का प्रदर्शन कैसा था?

Trending news