शुभमन गिल और अहमदाबाद का लव अफेयर जारी...शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट-रोहित भी नहीं कर पाए ऐसा
Advertisement
trendingNow12643504

शुभमन गिल और अहमदाबाद का लव अफेयर जारी...शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट-रोहित भी नहीं कर पाए ऐसा

Shubman Gill in Ahmedabad: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 25 वर्षीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे में क्रमश: 87, 60 और 112 रन की पारी खेली है.

शुभमन गिल और अहमदाबाद का लव अफेयर जारी...शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट-रोहित भी नहीं कर पाए ऐसा

Shubman Gill in Ahmedabad: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 25 वर्षीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे में क्रमश: 87, 60 और 112 रन की पारी खेली है. भारतीय टीम के लिए यह एक अच्छा संकेत है. बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल की बल्लेबाजी में आक्रामकता के साथ-साथ धैर्य भी दिखा. उन्होंने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की.

गिल ने बनाया स्पेशल रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने 95 गेंदों में शतक पूरा किया. इसके साथ ही वह 50वें वनडे में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. गिल 50 पारियों में सात वनडे शतक लगाने के मामले में भी सबसे तेज हैं. इसके अलावा वह सभी तीनों प्रारूपों में एक स्थान पर शतक लगाने वाले पांचवें क्रिकेटर और पहले भारतीय हैं. ऐसा विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए हैं.

ये भी पढ़ें: ICC Rankings: बाबर आजम से नंबर-1 की गद्दी छीनने के करीब शुभमन गिल, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, विराट कोहली को नुकसान

सभी तीनों प्रारूपों में एक स्थान पर शतक

फाफ डु प्लेसिस - वांडरर्स, जोहान्सबर्ग
डेविड वार्नर - एडिलेड ओवल
बाबर आजम - नेशनल स्टेडियम, कराची
क्विंटन डी कॉक - सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
शुभमन गिल - नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

ये भी पढ़ें: बार-बार एक ही गलती...विराट के लिए 'काल' बना ये खूंखार बॉलर, अहमदाबाद में भी मुंह ताकते रह गए कोहली

अहमदाबाद में गिल का रिकॉर्ड

गिल का अहमदाबाद में 4 टेस्ट पारियों में 51.33 का औसत रहा है. उन्होंने एक शतक टेस्ट में यहां लगाया है. वनडे की बात करें तो गिल ने 3 पारियों में यहां एक सैंकड़ा जड़ा है. वहीं, एक टी20 इनिंग में यह एक शतक लगाया है. आईपीएल में गिल ने यहां 18 पारियां खेली हैं. इस दौरान 3 शतक ठोके हैं. उनका अहमदाबादज के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से खास प्यार है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी इसे दिखाया.

Trending news