MS Dhoni: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने टीम इंडिया को 3 आईसीसी ट्रॉफी का मालिक बनाया. रोहित और कोहली की कप्तानी की वाहवाही चारो तरफ है लेकिन अश्विन आज भी धोनी की कप्तानी के कायल हैं. उन्होंने बताया कि कैसे माही ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मैच की काया पलटकर रख दी थी.
Trending Photos
MS Dhoni: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने टीम इंडिया को 3 आईसीसी ट्रॉफी का मालिक बनाया. रोहित और कोहली की कप्तानी की वाहवाही चारो तरफ है लेकिन अश्विन आज भी धोनी की कप्तानी के कायल हैं. उन्होंने बताया कि कैसे माही ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मैच की काया पलटकर रख दी थी. साल 2013 का वह मुकाबला भारत के हर फैन के जहन में आज भी होगा. धोनी ने अपने चक्रव्यूह में बड़े-बड़े धुरंधरों को फंसाकर पूरी टीम तहस-नहस की है.
धोनी ने बिछाया था जाल
अश्विन ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को याद किया जब बारिश के चलते इंग्लैंड के सामने महज 129 रन का टारगेट रह गया था और टीम के पास 20 ओवर थे. लेकिन धोनी ने इंग्लिश टीम को इतने रन बनाने के लिए तरसा दिया. अश्विन ने जियोहॉटस्टार के 'अनबीटन: धोनी के डायनामाइट्स' के एक एपिसोड में उन्होंने के दौरान ट्रॉट को आउट करने के पीछे की कहानी सुनाई.
क्या बोले अश्विन?
अश्विन ने कहा, 'मुझे अभी भी याद है कि माही भाई मेरे पास आए और कहा, ट्रॉट को स्टंप के ऊपर से गेंद मत फेंको; विकेट के चारों ओर से गेंद फेंको. वह लेग साइड पर खेलने की कोशिश करेगा और अगर गेंद घूमेगी, तो वह स्टंप हो जाएगा. मुझे अभी भी यकीन नहीं होता कि उसने यह कैसे भविष्यवाणी की.'
ये भी पढ़ें... PAK vs NZ: पाक की शिकस्त से नाराज रिजवान, खोल दी टीम की पोल, किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?
अब रोहित की बारी
धोनी के बाद अब रोहित शर्मा की बारी है. हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में गुच्छों में जीत दर्ज की. लेकिन नॉकआउट मुकाबलों में किस्मत का साथ नहीं मिला. हालांकि, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का स्टार टीम इंडिया की जर्सी पर लग गया था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम अब इस टूर्नामेंट में एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब होती है या नहीं.