PAK vs NZ: 'भीड़ कहां है?', सोशल मीडिया पर उड़ी पाकिस्तान की खिल्ली, दिग्गज ने भी जमकर लिए मजे
Advertisement
trendingNow12652724

PAK vs NZ: 'भीड़ कहां है?', सोशल मीडिया पर उड़ी पाकिस्तान की खिल्ली, दिग्गज ने भी जमकर लिए मजे

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच के शुरू होते ही पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खिल्ली उड़ा दी. वो इसलिए क्योंकि कराची के नेशनल स्टेडियम में फैंस की भीड़ के बजाय गिने चुने लोग नजर आए. कई स्टैंड्स तो पूरे के पूरे खाली दिखे.

PAK vs NZ: 'भीड़ कहां है?', सोशल मीडिया पर उड़ी पाकिस्तान की खिल्ली, दिग्गज ने भी जमकर लिए मजे

PAK vs NZ Karachi Stadium: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच के शुरू होते ही पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खिल्ली उड़ा दी. वो इसलिए क्योंकि कराची के नेशनल स्टेडियम में फैंस की भीड़ के बजाय गिने चुने लोग नजर आए. कुछ स्टैंड्स तो पूरे के पूरे खाली दिखे. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कई दावे किए जा रहे थे कि 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान किसी ICC इवेंट की मेजबानी कर रहा है, ऐसे में फैंस की भारी भीड़ देखने को मिलेगी. लेकिन यहां तो नजारा कुछ और ही था. खाली स्टेडियम देख इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन ने भी मजे ले लिए.

खाली दिखा कराची स्टेडियम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आठ साल बाद वापसी कर रही है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान के लिए भी यह टूर्नामेंट खास है, क्योंकि उसे 1996 एक बाद पहली बार किसी ICC इवेंट की मेजबानी मिली है. लेकिन टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान की जमकर खिल्ली उड़ी, जब कराची के नेशनल स्टेडियम में खाली स्टैंड्स नजर आए. मैच में फैंस की संख्या इतनी कम थी कि ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यह किसी ICC टूर्नामेंट का मुकाबला खेला जा रहा है.

माइकल वॉन ने लिए मजे

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन ने भी पाकिस्तान के जमकर मजे ले लिए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान में खेलते हुए देखना बहुत अच्छा लगा.. 1996 के बाद यह पहला बड़ा आयोजन है.. क्या वे लोकल  लोगों को यह बताना भूल गए कि यह हो रहा है.. भीड़ कहां है??' #ChampionsTrophy2025

यूजर्स ने यूं उड़ाई खिल्ली

टॉस पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने जीता और न्यूजीलैंड को पहले बैटिंग के लिए बुलाया.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (सी), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के.
 
पाकिस्तान: फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

Trending news