IND vs PAK Highlights, Champions Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. रविवार (23 फरवरी) को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की शानदार पारियों की मदद से टीम इंडिया ने पाकिस्तान से मिले 242 रन के टारगेट को 42.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
Trending Photos
IND vs PAK Highlights, Champions Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. रविवार (23 फरवरी) को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की शानदार पारियों की मदद से टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर मैच को जीत लिया. विराट ने नाबाद 100 रन बनाए. उन्होंने चौके से अपना शतक पूरा किया और मैच को भी फिनिश किया. यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उसने बांग्लादेश को भी हराया था. पाकिस्तान पर जीत के साथ ही भारत का स्थान सेमीफाइनल में लगभग पक्का हो गया है.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 241 रन बनाए थे. उसके लिए सऊद शकील ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए थे. मोहम्मद रिजवान ने 46 रन की पारी खेली थी. भारत के लिए कुलदीप यादव ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, हार्दिक पांड्या को दो सफलता मिली.
भारत ने रन चेज में कमाल करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. ओपनर रोहित शर्मा 15 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. उनके बाद शुभमन और विराट ने मोर्चा संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की. गिल दुर्भाग्यशाली रहे और अर्धशतक से चार रन पीछे रह गए. वह 52 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हो गए.
दो विकेट गिरने के बाद कोहली को श्रेयस अय्यर का साथ मिला. दोनों पाकिस्तानी टीम को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया और मैदान के चारों तरफ रन बनाए. विराट और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की. अय्यर 67 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या ने 6 गेंद पर 8 रन बनाए. कोहली ने अपने करियर का 51वां वनडे शतक लगाया. वह 111 गेंद पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके साथ अक्षर पटेल 3 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के बाद भारत के 2 मैचों में 2 अंक हो गए हैं और वह ग्रुप ए में अब पहले स्थान पर काबिज हो गया है.