Champions Trophy: भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह बाहर, इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
Advertisement
trendingNow12642422

Champions Trophy: भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह बाहर, इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है.

 

Champions Trophy: भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह बाहर, इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है. बीसीसीआई ने बताया कि बुमराह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे.

यशस्वी जायसवाल भी आउट
टीम इंडिया ने वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया है. उन्हें यशस्वी जायसवाल की जगह शामिल किया गया है.यशस्वी को शुरू में प्रोविजनल टीम में शामिल किया गया था. यशस्वी को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गया था. इसके बाद विराट कोहली की वापसी हो गई और उन्हें बाहर बैठना पड़ा.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में तहलका मचाएगा ये विस्फोटक बल्लेबाज, क्रिस गेल ने कर दी भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया में चोटिल हुए थे बुमराह

बता दें कि बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आखिरी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उसके बाद ही वह एक्शन से बाहर हैं. बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह सीरीज के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए. भारतीय टीम से बुमराह के बारे में कई बार अपडेट पूछा गया, लेकिन न तो खिलाड़ी और न ही कोच कोई जवाब दे पाए. अब बीसीसीआई ने अपडेट देकर सबकुछ साफ कर दिया है.

 

 

एनसीए ने चयन समिति पर छोड़ा था फैसला

इससे पहले बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की खेल एवं चिकित्सा विज्ञान टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह के चयन पर फैसला करने की जिम्मेदारी अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति पर छोड़ दी थी. किसी खिलाड़ी की क्रिकेट में वापसी को मंजूरी देने से पहले एनसीए फिटनेस के दो मापदंडों की जांच करता है. बुमराह फिट हैं, लेकिन वह किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए अभ तैयार नहीं हैं.

अगरकर ने कोच-कप्तान से की बात

ऐसा माना जाता है कि बुमराह के स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच रजनीकांत और फिजियो तुलसी के मार्गदर्शन में अपनी पीठ के निचले हिस्से की चोट के लिए रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद उन्हें चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित कर दिया गया था. गेंद अगरकर के पाले में डाल दी गई थी और उन्होंने बुमराह पर फैसला लेने के लिए कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा से अहमदाबाद में बात की. उसके बाद अंतिम फैसला लिया गया. 

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट का सम्मान करता हूं...शतकवीर ने भरा हुंकार, टीम इंडिया में वापसी को बनाया टारगेट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.

Trending news