शुभमन का शतक, गेंदबाजों का कहर...भारत ने किया क्लीन स्वीप, चारों खाने चित हुआ इंग्लैंड
Advertisement
trendingNow12643735

शुभमन का शतक, गेंदबाजों का कहर...भारत ने किया क्लीन स्वीप, चारों खाने चित हुआ इंग्लैंड

Ind vs Eng 3rd ODI Highlights: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर ली. उसने 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का सीरीज में सफाया कर दिया. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के लिए यह जीत हौसला बढ़ाने वाली है.

शुभमन का शतक, गेंदबाजों का कहर...भारत ने किया क्लीन स्वीप, चारों खाने चित हुआ इंग्लैंड

Ind vs Eng 3rd ODI Highlights: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर ली. उसने 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का सीरीज में सफाया कर दिया. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के लिए यह जीत हौसला बढ़ाने वाली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा के लिए यह जीत काफी अहम है. भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा.

शुभमन गिल बने सीरीज के हीरो

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 356 रन बनाए. उसके लिए शुभमन गिल ने 102 गेंदों पर 112 रन बनाए. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 78, विराट कोहली ने 52 और केएल राहुल ने 40 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने 4 विकेट लिए. मार्क वुड को दो सफलता मिली. शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में शुभमन गिल का तूफान, तोड़ा हाशिम अमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड, धोनी-श्रेयस अय्यर के क्लब में शामिल

फेल हो गए इंग्लैंड के बल्लेबाज

भारत के 357 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने 22 रन देकर दो, हर्षित राणा ने 31 रन देकर दो विकेट, अर्शदीप सिंह ने 33 रन देकर दो और हार्दिक पांड्या ने 38 रन देकर दो विकेट लिए. इंग्लैंड की ओर से आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे गस एटकिंसन और टॉम बैनटन दोनों ने 38-38 रन बनाए. इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (34) ही 30 रन के आंकड़े को पार कर पाए.

 

 

2011 के बाद क्लीन स्वीप

भारत ने 2011 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3 या उससे अधिक मैचों की सीरीज में सारे मैच जीते हैं. पिछली बार 2011-12 में टीम इंडिया ने घरेलू   मैदान पर इंग्लैंड को 5 मैचों की सीरीज में 5-0 से हराया था. टीम इंडिया 1984 के बाद से अपने होमग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है. वह क्रम अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर का एक और महारिकॉर्ड टूटा, विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ रचा इतिहास

शुभमन गिल का कमाल

शुभमन गिल सभी तीनों प्रारूपों में एक स्थान पर शतक लगाने वाले पांचवें क्रिकेटर और पहले भारतीय हैं. ऐसा विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए हैं. गिल का अहमदाबाद में 4 टेस्ट पारियों में 51.33 का औसत रहा है. उन्होंने एक शतक टेस्ट में यहां लगाया है. वनडे की बात करें तो गिल ने 3 पारियों में यहां एक सैंकड़ा जड़ा है. वहीं, एक टी20 इनिंग में यह एक शतक लगाया है. आईपीएल में गिल ने यहां 18 पारियां खेली हैं. इस दौरान 3 शतक ठोके हैं. उनका अहमदाबादज के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से खास प्यार है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी इसे दिखाया.

सभी तीनों प्रारूपों में एक स्थान पर शतक
फाफ डु प्लेसिस - वांडरर्स, जोहान्सबर्ग
डेविड वार्नर - एडिलेड ओवल
बाबर आजम - नेशनल स्टेडियम, कराची
क्विंटन डी कॉक - सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
शुभमन गिल - नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद.

Trending news