IND vs PAK: हार्दिक का बाबर को 'बाय-बाय', बवाली सेलीब्रेशन से तिलमिलाए PAK फैंस, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow12657681

IND vs PAK: हार्दिक का बाबर को 'बाय-बाय', बवाली सेलीब्रेशन से तिलमिलाए PAK फैंस, वीडियो वायरल

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले का शोर चरम पर है. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. पाकिस्तान की शुरुआत शानदार थी, लेकिन 50 के स्कोर के बाद दुबई के मैदान पर खलबली मच गई. हार्दिक पांड्या का सेलीब्रेशन देखते ही देखते वायरल हो गया. 

 

Babar Azam

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले का शोर चरम पर है. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. पाकिस्तान की शुरुआत शानदार थी, लेकिन 50 के स्कोर के बाद दुबई के मैदान पर खलबली मच गई. हार्दिक पांड्या ने बाबर के विकेट का शोर डबल कर दिया. उन्होंने 
इस विकेट को ऐसा सेलीब्रेट किया कि पाकिस्तानी फैंस के दिलों में आग लग गई होगी. हार्दिक की घातक गेंदबाजी ने एक झटके में पाकिस्तान को बैकफुट पर लाकर रख दिया है. 

बाबर ने जमाए 5 चौके

पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम और इमाम उल हक ओपनिंग करने उतरे. शुरुआत शानदार थी, लेकिन 41 के स्कोर पर बाबर आजम के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका लगा. हार्दिक पांड्या की बाहर जाती गेंद पर बाबर मात खा गए और बल्ले का किनारा लगकर गेंद सीधे केएल राहुल के हाथों में गई. हार्दिक ने बाबर का विकेट होते ही आक्रामक अंदाज में सेलीब्रेट किया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने बाबर को बाय-बाय का इशारा कर दिया.

इमाम हुए रन आउट

बाबर आजम के विकेट से पाकिस्तान टीम उबरी नहीं थी इमाम उल हक ने जख्म पर कील ठोक दी. 47 के स्कोर पर इमाम रन आउट हो गए. इस विकेट में अक्षर पटेल के शानदार विकेट की झलक देखने को मिली. उन्होंने तेज तर्रार थ्रो फेंका और इमाम उल हक डाइव मारने के बावजूद क्रीज से पीछे रह गए. 

ये भी पढ़ें... IND vs PAK: एक्स्ट्रा प्रैक्टिस नहीं... विराट कोहली को आजमाना होगा पुराना फॉर्मूला, दिग्गज ने दी नसीहत

रिजवान-शकील पर नजरें

बाबर और इमाम के विकेट के बाद अब पाकिस्तान की लाज कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील के हाथों पर आ चुकी है. दोनों ही बल्लेबाज पार्टनरशिप को लंबी करने में जुट चुके हैं. साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बाबर आजम ने भारत के खिलाफ 47 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी. लेकिन इस बार फ्लॉप नजर आए. पिछले कई दिनों से बाबर आजम अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. 

Trending news