IND vs ENG: 'धुंध की वजह से...', कोलकाता की हार पर इंग्लैंड के खूंखार बल्लेबाज का बहाना तो सुनिए
Advertisement
trendingNow12615603

IND vs ENG: 'धुंध की वजह से...', कोलकाता की हार पर इंग्लैंड के खूंखार बल्लेबाज का बहाना तो सुनिए

इंग्लैंड को कोलकाता में हुए पहली टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने 7 विकेट से शिकस्त दी. मेहमान टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अब कहा है कि धुंध के कारण उस मैच में भारतीय स्पिनर्स को खेलने में परेशानी हुई.

IND vs ENG: 'धुंध की वजह से...', कोलकाता की हार पर इंग्लैंड के खूंखार बल्लेबाज का बहाना तो सुनिए

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. कोलकाता में हुए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटाकर यह बढ़त बनाई. दूसरा मैच चेन्नई में 25 जनवरी को खेला जाएगा. इससे पहले इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज और उपकप्तान ने कहा है कि कोलकाता में शाम के समय धुंध के कारण भारतीय स्पिनर्स, खासकर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी का सामना करना दोगुना मुश्किल हो गया है.

विस्फोटक बल्लेबाज का बयान

इंग्लैंड के उप कप्तान हैरी ब्रूक का मानना ​​है कि कोलकाता में शाम के समय धुंध के कारण रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी का सामना करना दोगुना मुश्किल हो गया है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि चेन्नई की हवा सफेद कूकाबुरा गेंद को देखने के लिए अपेक्षाकृत साफ होगी. चक्रवर्ती ने 5 मैच की टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड पर भारत की 7 विकेट की शानदार जीत में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उन्होंने जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन और ब्रूक को आउट किया. 

'उस रात धुंध के कारण...'

ब्रूक ने डेली टेलीग्राफ से कहा, 'चक्रवर्ती काफी अच्छा गेंदबाज है. लेकिन उस रात धुंध के कारण उसे खेलना काफी मुश्किल था. उम्मीद है कि यहां हवा थोड़ी साफ होगी और हम गेंद को थोड़ा आसानी से देख पाएंगे.' उन्होंने कहा, 'टी20 क्रिकेट में स्पिन का सामना करना शायद खेल में सबसे मुश्किल काम है. विशेषकर इसलिए क्योंकि मैं हमेशा बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो जाता हूं.' 

खुद का तरीका ढूंढ रहे

ब्रूक ने कहा कि वह स्पिन का मुकाबला करने के लिए अपना खुद का तरीका तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'शायद मुझे थोड़ा संयम बरतना होगा, लेकिन हम देखेंगे. मुझे लगता है कि मेरे पास एक तरीका है. बस इसे लगातार और अधिक बार करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं मध्य क्रम में आता हूं इसलिए मैं जिन शुरुआती कुछ गेंदों का सामना करता हूं वे आम तौर पर ऑफ स्पिन होती हैं.' ब्रूक ने कुछ सीजन पहले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से चक्रवर्ती की कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलते हुए शतक बनाया था.

Trending news