49 गेंद.. 16 छक्के और 160 रन! 38 साल के विध्वंसक बल्लेबाज के आगे गेंदबाजों ने मांगी रहम की भीख
Advertisement
trendingNow12640975

49 गेंद.. 16 छक्के और 160 रन! 38 साल के विध्वंसक बल्लेबाज के आगे गेंदबाजों ने मांगी रहम की भीख

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में एक 38 साल के बल्लेबाज ने अविश्वसनीय पारी को अंजाम दिया. इस बल्लेबाज ने चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए मात्र 49 गेंदों में नाबाद 160 रन जड़ दिए. 

49 गेंद.. 16 छक्के और 160 रन! 38 साल के विध्वंसक बल्लेबाज के आगे गेंदबाजों ने मांगी रहम की भीख

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में एक 38 साल के बल्लेबाज ने अविश्वसनीय पारी को अंजाम दिया. इस बल्लेबाज ने चौके-छक्कों की आतिशबाजी करते हुए मात्र 49 गेंदों में नाबाद 160 रन जड़ दिए. गेंदबाजों ने हर संभव प्रयास कर लिया, लेकिन आउट करना तो दूर इस बल्लेबाज का तूफान शांत नहीं कर सके. मैच का हाल यह रहा कि विपक्षी टीम मिलकर अकेले इस बल्लेबाज के बराबर भी स्कोर नहीं बना पाई. दरअसल, लीजेंड 90 लीग का आठवां मैच छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और बिग बॉयज यूनिकारी के बीच खेला गया. इसी मुकाबले में एक बल्लेबाज ने चौके-छक्कों की बौछार करते हुए तूफानी पारी खेल डाली.

इस बल्लेबाज ने दिखाया 'रौद्र रूप'

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के बल्ले से लीजेंड 90 लीग मैच में रनों की यह आतिशबाजी देखने को मिली. गप्टिल ने गेंदबाजों पर बिना कोई रहम खाए उनकी धज्जियां उड़ा दीं. छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के लिए खेलते हुए मार्टिन गप्टिल ने 12 चौके और 16 छक्कों की मदद से सिर्फ 49 गेंदों में 160 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी के बराबरी भी विपक्षी टीम स्कोर नहीं बना पाई. बिग बॉयज यूनिकारी ने पूरे 15 ओवर खेलकर सिर्फ 151 रन ही जोड़े और 89 रन से मुकाबला हार गई. गप्टिल ने अपनी इस तूफानी पार से उन दिनों की याद दिला दी, जब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी ऐसे ही गेंदबाजों पर हावी हुआ करते थे.

गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी

न्यूजीलैंड के इस पूर्व दिग्गज ने वॉरियर्स द्वारा पहले बल्लेबाजी करने के बाद स्टेडियम में धूम मचा दी. शुरुआत तो अच्छी नहीं रही, लेकिन अनुभवी ओपनर बल्लेबाज ने जल्द ही रनों का अंबार लगाना शुरू कर दिया और सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोका. उनके असली फॉर्म की शुरुआत 12वें ओवर में हुई, जब उन्होंने इशान मल्होत्रा ​​के ओवर में पर 29 रन बनाकर सिर्फ 34 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही वह लीजेंड 90 लीग में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए. उनका अगला अर्धशतक सिर्फ 13 गेंदों में आया. नाबाद 160 रन की उनकी पारी टूर्नामेंट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है.

खड़ा किया 240 रन का विशाल स्कोर

गप्टिल ने 326.53 की असाधारण स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. उनका साथ ऋषि धवन ने भी दिया, जिन्होंने 42 गेंदों पर 76 रन बनाकर नाबाद रहते हुए शानदार पारी खेली. दोनों ने 240 रनों की अटूट साझेदारी की, जो प्रतियोगिता में सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे वॉरियर्स की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 240 रन का रिकॉर्ड तोड़ स्कोर बनाया. यह टूर्नामेंट के इतिहास में पहला 200+ स्कोर भी था.

89 रन से जीता मैच

पहाड़ से टारगेट का पीछा करते हुए बिग बॉयज यूनिकारी को एक कठिन चुनौती का सामना करना पड़ा और स्कोरबोर्ड के दबाव में उसके बल्लेबाज बिखर गए. शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि उन्होंने जतिन सक्सेना का विकेट खो दिया. इसके तुरंत बाद कप्तान इशान मल्होत्रा ​​भी अभिमन्यु मिथुन की गेंद पर आउट हो गए. सौरभ तिवारी (37) और रॉबिन बिष्ट (नाबाद 55) के शानदार प्रयासों के बावजूद टीम अंततः 151/4 रन तक ही पहुंच सकी. 89 रन से इस शानदार जीत के साथ छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की और तालिका में टॉप पर पहुंच गई.

Trending news