IND vs PAK: ये तो जले पर नमक है... अक्षर के रॉकेट थ्रो ने पाकिस्तानियों को रुला दिया, देखते रह गए इमाम
Advertisement
trendingNow12657715

IND vs PAK: ये तो जले पर नमक है... अक्षर के रॉकेट थ्रो ने पाकिस्तानियों को रुला दिया, देखते रह गए इमाम

स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपनी कलाबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन किया और दौड़ते हुए गेंद को उठाकर स्टंप्स पर डायरेक्ट हिट दे मारा. उनके इस हिट ने इमाम उल हक की पारी को खत्म कर दिया.

IND vs PAK: ये तो जले पर नमक है... अक्षर के रॉकेट थ्रो ने पाकिस्तानियों को रुला दिया, देखते रह गए इमाम

Axar Patel Run Outs Imam Ul Haq: भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच में एक ऐसा रॉकेट थ्रो किया, जिसने पड़ोसी मुल्क के जले पर नमक छिड़कने का काम किया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी इस मुकाबले का टॉस पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने जीतकर पहले बैटिंग चुनी. भारत पिछले मैच की प्लेइंग-11 के साथ ही मैदान में उतरा, जबकि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से बाहर हुए चोटिल फखर जमान की जगह इमाम उल हक को शामिल किया.

अक्षर का रॉकेट थ्रो और इमाम का उतर गया चेहरा

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने पारी के 10वें ओवर में एक शानदार डायरेक्ट हिट थ्रो किया, जिससे इमाम उल हक को पवेलियन लौटना पड़ा. पाकिस्तानी ओपनर को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह आउट हो गए हैं. कुलदीप यादव ने ओवर की दूसरी गेंद फुल लेंथ फेंकी, जिसे इमाम ने मिड ऑन की दिशा में पुश किया और सिंगल लेने दौड़ पड़े. लेकिन गेंद पर बाज जैसी नजर बनाए हुए 30 गज घेरे में खड़े अक्षर ने जरा भी देरी नहीं की और गेंद को उठाकर जबरदस्त हिट के साथ स्टंप्स उड़ा दिए. इसी के साथ इमाम की पारी 10 रन पर ही समाप्त हो गई.

जले पर छिड़का नमक

अक्षर पटेल के इस थ्रो ने पाकिस्तान के जले पर नमक छिड़कने का काम किया. दरअसल, पिछले ओवर में ही भारत ने बाबर आजम का  विकेट लेकर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया था. बाबर को हार्दिक पांड्या ने 9वें दूसरी गेंद पर चलता किया, जब कवर ड्राइव खेलने गए इस ओपनर बल्लेबाज के बल्ले से गेंद बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में समा गई. इसी के साथ बाबर की 23 रन की पारी का अंत हुआ. बाबर ने यह रन 26 गेंदों में 5 चौके के साथ बनाए.

पाकिस्तानी फैंस में छाई मायूसी

पाकिस्तान को लगे बैक टू बैक झटकों ने उनके फैंस को मायूस कर दिया. पहले बाबर आजम का विकेट और फिर इमाम उल हक के रनआउट होने से पाकिस्तानी फैंस में सन्नाटा पसर गया. वहीं, भारतीय फैंस की खुशी का शोर दुबई के मैदान पर राज कर रहा था.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

पाकिस्तान: इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

Trending news