ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी का वनडे में दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. पाकिस्तान-यूएई की मेजबानी में होने वाले इस इवेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी. मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें खेलेंगी.
Trending Photos
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी का वनडे में दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. पाकिस्तान-यूएई की मेजबानी में होने वाले इस इवेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी. मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें खेलेंगी. क्रिकेट में अक्सर ये देखा गया है कि बड़े टूर्नामेंट के बाद कुछ खिलाड़ी खेल से हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं. वह संन्यास ले लेते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है.
हम आपको यहां 10 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं...
फखर जमान: पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. वह बड़ी-बड़ी पारियों के लिए मशहूर हैं. फखर पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के हीरो थे. उन्होंने फाइनल में भारत के खिलाफ यादगार शतक लगाया था. हाल के दिनों में वह विवाद और फिटनेस के कारण टीम से बाहर रहे हैं. फखर करीब 35 साल के हैं और वह इस टूर्नामेंट फेल होते हैं तो उनका करियर समाप्त हो सकता है.
केन विलियम्सन: दुनिया के टॉप क्रिकेटरों में एक केन विलियम्सन भी फिटनेस की समस्याओं से जूझते नजर आए हैं. उन्होंने पाकिस्तान में ट्राई सीरीज के दौरान शानदार बल्लेबाजी की थी. वह 34 साल के हो चुके हैं और उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट का कॉन्ट्रैक्ट भी ठुकरा दिया है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर कीवी टीम इस बार खिताब नहीं जीतती है तो विलियम्सन जल्द ही वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे.
ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स का नया सिक्सर किंग...IPL 2025 में होगा 'ट्रम्प कार्ड', सूर्यकुमार यादव भी हैं फैन
रोहित शर्मा: भारत के कप्तान रोहित शर्मा हाल के दिनों में फॉर्म को कारण सुर्खियों में रहे हैं. उन्हें काफी आलोचानाओं का सामना करना पड़ा है. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में शतक लगााकर ने उन्होंने वापसी के संकेत दे दिए हैं. उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. अगर इस बार टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीत जाती है तो वह संन्यास के फैसले से सबको चौंका सकते हैं. वह 37 साल के हो चुके हैं और 2027 वनडे विश्व कप में खेलना उनका मुश्किल लग रहा है.
ग्लेन मैक्सवेल: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल अपनी बल्लेबाजी से किसी भी मैच को पलट सकते हैं. हालांकि, हाल के दिनों में वह अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. मैक्सवेल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद 10 वनडे मैचों में फेल रहे हैं. इस दौरान 30 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भी खराब स्थिति में है. अगर कंगारू टीम कुछ खास नहीं कर पाई तो 36 साल का यह खिलाड़ी संन्यास ले सकता है.
ये भी पढ़ें: केएल राहुल या अक्षर पटेल...कौन बनेगा दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान? रेस में 3 दिग्गज
जो रूट: दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में जो रूट ने हाल ही में वनडे फॉर्मेट में वापसी की है. भारत के खिलाफ सीरीज में वह कुछ खास नहीं कर पाए. वह चैंपियंस ट्रॉफी को यादगार बनाना चाहेंगे. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद वह सिर्फ 3 वनडे मैच खेल पाए हैं. तीनों ही मुकाबले इसी महीने भारत के खिलाफ थे. ऐसे में अगर रूट टूर्नामेंट में कुछ बड़ा नहीं करते हैं तो वनडे में उनका करियर समाप्त हो सकता है.
मोहम्मद नबी: 40 साल के मोहम्मद नबी का यह आखिरी आईसीसी इवेंट होगा. वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का मन बना चुके हैं. नबी ने काफी दिनों तक अफगानिस्तान टीम की सेवा की है. उनके पास 170 वनडे मैचों का अनुभव है. अब देखना है कि उनके रहते हुए अफगान टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में कहां तक पहुंच पाती है.
विराट कोहली: दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक विराट कोहली का यह आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है. वह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. हाल के कुछ सालों में उनके फॉर्म को लेकर सवाल उठे हैं. अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीत जाती है तो वह संन्यास लेकर सबको चौंका सकते हैं. अब देखना है कि वह इस टूर्नामेंट के बाद रिटायर होते हैं या कुछ और साल खेलते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत का चैंपियंस ट्रॉफी जीतना पक्का? यह कोई मजाक नहीं...रिकॉर्ड्स खुद दे रहे गवाही
रवींद्र जडेजा: भारतीय टीम में बढ़ते स्पिन ऑप्शन के कारण रवींद्र जडेजा पर काफी दबाव बढ़ा है. अक्षर पटेल ने उन्हें कड़ी टक्कर दी है. 36 साल के जडेजा ने भी रोहित और विराट की तरह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. इस बात की ज्यादा संभावना है कि जडेजा वनडे फॉर्मेट से भी जल्द ही संन्यास ले सकते हैं.
मुश्फिकुर रहीम: बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम 37 साल के हो चुके हैं. वह 272 वनडे मैच खेल चुके हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रहीम के नाम 7793 रन हैं और वह एक शानदार विकेटकीपर हैं, लेकिन बढ़ती उम्र के कारण उन्हें टीम से अलग होना पड़ सकता है.
आदिल रशीद: इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद का भी यह आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है. वह 36 साल के हो चुके हैं और 146 वनडे मैच खेल चुके हैं. रशीद बढ़ती उम्र के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.