Planetary Parade 2025: एक बार फिर आसमान में एक साथ कई ग्रह परेड करते दिखेंगे. इस महीने के आखिर में दिखने वाला ये नजारा इसके बाद 2040 साल में नजर आएगा. तो चलिए जानते हैं देखने का समय और तरीका.
Trending Photos
Planetary Parade 2025: इस महीने के आखिर में यानी 28 फरवरी 2025 को एक दुर्लभ खगोलीय घटना होने जा रही है, जब हमारे सौर मंडल के सभी सात ग्रह एक साथ रात के समय आसमान में परेड करते दिखेंगे. इस अद्भुत नज़ारे को 'प्लैनेटरी परेड' या ग्रहों की परेड कहा जाता है. यह एक दुर्लभ घटना है जो हर साल नहीं होती और अगली बार 2040 में देखने को मिलेगी.
प्लैनेटरी परेड तब होती है जब सौर मंडल के ग्रह एक सीधी रेखा में दिखाई देते हैं. हालांकि तकनीकी रूप से यह पूरी तरह से सीधी रेखा में नहीं होते, लेकिन पृथ्वी से देखने पर ऐसा लगता है. इस बार सात ग्रह – बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति, शनि, अरुण (यूरेनस) और वरुण (नेपच्यून) एक साथ आकाश में मौजूद होंगे. इस अद्भुत नजारे को देखने का सबसे अच्छा समय सूरज छिपने के लगभग 45 मिनट बाद होगा. शुक्र, मंगल, बृहस्पति और अरुण को बिना किसी उपकरण के देखा जा सकता है लेकिन बुध, शनि और वरुण को देखने के लिए दूरबीन या टेलीस्कोप की जरूरत होगी.
शुक्र पश्चिम दिशा में सूर्यास्त के बाद दिखाई देगा, मंगल दक्षिण दिशा में ऊंचाई पर चमकेगा और बृहस्पति दक्षिण-पश्चिम दिशा में नजर आएगा. अरुण को भी नंगी आंखों से देखा जा सकता है, लेकिन इसके लिए अंधेरे और साफ आसमान की जरूरत होगी. बुध, शनि और वरुण को देखना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि ये काफी धुंधले होंगे और जल्दी अस्त भी हो जाएंगे.
भारत में यह खगोलीय घटना लगभग हर शहर में देखी जा सकेगी. ग्रहों को बिल्कुल साफ देखने के लिए किसी ऐसे स्थान का चयन करना जरूरी होगा जहां आसमान पूरी तरह से साफ हो और जमीनी रोशनी कम से कम हो. शहरों की चमक-दमक की वजह से ग्रहों को देख पाना मुश्किल हो सकता है. इसलिए दूरबीन या टेलीस्कोप का इस्तेमाल करना बेहतर होगा. खासकर बुध, शनि और वरुण को देखने के लिए ज्यादा कोशिश करनी होगी, क्योंकि ये ग्रह बहुत धुंधले होंगे और इन्हें पकड़ने के लिए स्पष्ट क्षितिज की जरूरत होगी.
अगर आप ग्रहों की इस परेड को देखना चाहते हैं, तो सही समय पर सही स्थान पर जाना महत्वपूर्ण होगा. यह एक ऐसा खगोलीय नजारा होगा जिसे देखना किसी भी खगोल प्रेमी के लिए कभी ना भुलाने वाला अनुभव होगा.