Vastu Upay: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये सामान, घर में बढ़ जाएगा नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह
Advertisement
trendingNow12547073

Vastu Upay: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये सामान, घर में बढ़ जाएगा नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह

Vastu Upay: कुछ ऐसी चीजें हैं जिसे अगर आप तुलसी के पौधे के पास रख देते हैं तो उससे तुलसी का प्रभाव कम हो जाता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाता है. तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर किस तरह की चीजों को तुलसी से दूर रखें जिससे कि घर में सकारात्मकता बनी रहे. तो चलिए जानते हैं.

Vastu Upay: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये सामान, घर में बढ़ जाएगा नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह

Vastu Upay: तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को बहुत ही प्यारा है. इसके अलावा भारतीय परंपरा के मुताबिक यह पौधा बहुत ही पवित्र माना जाता है. इसके अलावा इस पौधे में कई प्रकार के औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. इतना ही नहीं अगर किसी घर में वास्तु का दोष है तो इस पौधे के जरिए बहुत हद तक उसे कंट्रोल भी किया जाता है.

नकारात्मक ऊर्जा को करे दूर

मान्यता है कि इस पौधे को घर में रखने मात्र से नकारात्मक ऊर्जा को दूर हो जाता है साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है. लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिसे अगर आप तुलसी के पौधे के पास रख देते हैं तो उससे तुलसी का प्रभाव कम हो जाता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाता है. तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर किस तरह की चीजों को तुलसी से दूर रखें जिससे कि घर में सकारात्मकता बनी रहे. तो चलिए जानते हैं.

सूखे-मुरझाये पौधे

तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी कंटीले पौधों को न रखें. अगर ऐसा करते हैं तो तुलसी के पौधे से प्रकट होने वाली सकारात्मक ऊर्जा कम हो जाएगी और कंटीले पौधे की वजह से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाएगा. इसके अलावा भूलकर भी तुलसी के पास मुरझाए हुए या सूखे हुए पौधे न रखें. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.

जूता-चप्पल रखें दूर

तुलसी के पास भूलकर भी बेकार की चीजों को न रखें. इसके अलावा तुलसी के पौधे के पास जूते-चप्पल, कूड़ेदान या घर का कबाड़ जमा न होने दें. अगर ऐसा होता है तो इस पौधे की पवित्रता कम हो जाती है. जिस कारण घर में अशुद्धता फैल जाती है. इसके अलावा तुलसी के पास प्लास्टिक की चीजों को न रखें.

धूम्र-पान से रखें दूर

मांसाहारी भोजन तामसिक श्रेणि में आता है. ऐसे में तुलसी के पौधे के पास बैठकर मांसाहारी भोजन, शराब, धुम्रपान या ऐसी कोई भी चीज न खाएं और न ही उसके पास रखें. ऐसा अगर करते हैं तो तुलसी का पौधा अशुद्ध हो जाता है और उससे सकारात्मक ऊर्जा या तो नहीं निकलती है या कम निकलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news