Unlucky Gifts for Bridal: सनातन धर्म में शादी से लेकर विदाई तक कुछ खास रिवाजों का जिक्र मिलता है. मान्यतानुसार, बेटी की विदाई के दौरान कुछ जीचें उपहार में नहीं दी जाती हैं. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में.
Trending Photos
Unlucky Gifts for Bridal: मकर संक्रांति के बाद से मांगलिक कार्यों का सिलसिला शुरू हो चुका है. फरवरी-मार्च में शादी के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं. शुभ मुहूर्तों में शादी-विवाह संपन्न कराए जाएंगे. गली-मुहल्ले से बारात निकलेगी. डोली में बैठकर बेटियां पिता के आंगन से विदा होंगी. हिंदू धर्म में बेटी को विदा करते वक्त पिता अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार भी देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विदाई के वक्त बेटी को चार चीजें कभी नहीं देनी चाहिए. आइए जानते हैं कि बेटी विदाई के दौरान क्या-क्या नहीं देना चाहिए.
झाड़ू
धार्मिक मान्यता के अनुसार, झाड़ू में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है. लेकिन बेटी की विदाई के वक्त झाड़ू कभी नहीं देना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से बेटी का घर-संसार कभी सुखी नहीं रहता है. उसका जीवन हमेशा दुखों से भरा रहता है.
छलनी
विदाई के वक्त बेटी को भूलकर भी आटे की छलनी नहीं देनी चाहिए. मान्यता है कि बेटी को विदाई के वक्त छलनी देने पर उनका वैवाहिक जीवन कष्टों से घिर जाता है. पति के साथ बात-बात पर कलह-क्लेश होता रहता है. ऐसे में बेटी की विदाई के दौरान उन्हें छलनी नहीं देनी चाहिए.
अचार
शास्त्रों के अनुसार, बेटी की विदाी के वक्त अचार भूल से भी नहीं देना चाहिए. इस संबंध में मान्यता है कि अचार का स्वाद खट्टा होता है. इसलिए इसको विदाई के दौरान बेटी को देना उचित नहीं माना गया है. मान्यता है कि इससे रिश्ते में खटास पड़ सकती है.
नुकीली चीजें
बेटी को विदाई के समय कभी सुई या नुकीली चीजें बिल्कुल ना दें. बहन-बेटी को विदाई के समय सुई देने से रिश्तों में मधुरता की जगह कटुता आने लगती है. ऐसे में बहन या बेटी की विदाई के दौरान उन्हें नकीली वस्तुएं ना दें. ऐसा करना अशुभ माना गया है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)