Mahashivratri 2025 Upay: फाल्गुन माह और महाशिवरात्रि का सनातन धर्म में अत्यधिक महत्व है. इस दौरान शिव आराधना करने से न सिर्फ जीवन में सुख-समृद्धि आती है, बल्कि दांपत्य जीवन भी मंगलमय बना रहता है. यहां जानिए महाशिवरात्रि पर किए जाने वाले 3 दिव्य उपाय.
Trending Photos
Mahashivratri 2025 Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, 13 फरवरी से फाल्गुन माह की शुरुआत हो चुकी है. सनातन धर्म में इस माह का विशेष महत्व माना गया है. इस दौरान भगवान शिव की पूजा-अर्चना का विशेष विधान होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, फाल्गुन माह में शिव की उपासना करने से भाग्य में वृद्धि होती है और जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है. चूंकि, मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए कहा जाता है कि इस दिन विशेष उपाय करने से शादीशुदा जिंदगी की तमाम बाधाएं दूर हो सकती है.
महाशिवरात्रि 2025 शुभ मुहूर्त
फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 08 मिनट पर होगा. जबकि, इस तिथि का समापन 27 फरवरी को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर होगा. ऐसे में महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को देशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी.
वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए क्या करें
लाल वस्त्र धारण कर शिव-पार्वती की पूजा करें- धार्मिक मान्यता के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन लाल रंग के वस्त्र पहनकर भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करनी चाहिए. पूजा के दौरान माता पार्वती को 16 श्रृंगार अर्पित करें, इससे वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
शिव परिवार की सामूहिक पूजा- महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की पूजा करें. इसके अलावा इस दिन रामचरितमानस में वर्णित शिव-पार्वती विवाह प्रसंग का पाठ करें, जिससे विवाह संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.
पति-पत्नी साथ में करें पूजा- ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, पति-पत्नी को इस दिन शिव परिवार की उपासना करनी चाहिए. इससे रिश्ते में प्रेम और विश्वास बना रहता है.
दान-पुण्य करें - महाशिवरात्रि के दिन जरूरतमंद लोगों को अन्न, वस्त्र और धन का दान करें. ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)