shivling par til aur chawal chadhane ka Upay: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भगवान शिव की विधिवत पूजा की जाती है. माना जाता है कि इस दिन शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजों को अर्पित करें तो इसके लाभ अप्रत्याशित रूप से देखने को मिल सकते हैं.
Trending Photos
Mahashivratri 2025 offering rice and til to Shivling benefits: महाशिवरात्रि का महापर्व आने में महज कुछ दिन ही बचें हैं. यह पर्व शिव भक्तों के लिए बहुत महत्व रखता है. इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा. भगवान शिव को अगर प्रसन्न कर उनकी कृपा पानी है तो कुछ उपाय किए जा सकते हैं. महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अनेक सामग्री अर्पित की जाती है. शिवलिंग पर भांग, धतूरा व बेलपत्र चढ़ाया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दो ऐसी सामग्री भी हैं जिनको अगर महाशिवरात्रि के दिन अर्पित करें तो इसके अप्रत्याशित लाभ जीवन में मिल सकते हैं. जलाभिषेक करने से पहले अगर शिवलिंग पर काले तिल और चावल यानी अक्षत को अर्पित करें तो शिव जी अति प्रसन्न होते हैं. इन उपायों को महाशिवरात्रि के दिन करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
शिवलिंग पर कच्चे चावल चढ़ाने का फल
धार्मिक मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर अगर शिवलिंग पर चावल (अक्षत) चढ़ाएं तो महादेव प्रसन्न होते हैं और धन-धान्य का आशीर्वाद देते हैं. शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाने से शिवजी की कृपा बरसती है और मनवांछित फल मिलता है. धन लाभ के योग बनते हैं. शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाते समय एक विशेष मंत्र का जाप करना शुभ होता है.
यह मंत्र है- अक्षताश्च सुरश्रेष्ठ कुंकमाक्ता: सुशोभिता:. मया निवेदिता भक्त्या: गृहाण परमेश्वर। इस मंत्र के जाप से जीवन की विघ्न-बाधाएं दूर होने लगती है.
काले तिल अर्पित करने का महत्व
हिंदू धर्म में मान्यता है कि अगर शिव जी की पूजन में काले तिल को रखें तो यह बहुत शुभ होता है. महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करें तो सर्प दोष, शनि की साढ़ेसाती के साथ ही ढैय्या का अशुभ प्रभाव साधक पर नहीं पड़ता है. शिवलिंग पर काला तिल अर्पित करें तो परेशानियों से मुक्ति मिलती है व भगवान शंकर की कृपा बरसती है. सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है.
महाशिवरात्रि पर पूजा के लिए मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त में 05:09 AM से 05:59 AM
प्रातः सन्ध्या में 05:34 AM से 06:49 AM
विजय मुहूर्त में 02:29 PM से 03:15 PM
गोधूलि मुहूर्त में 06:17 PM से 06:42 PM
सायाह्न सन्ध्या में 06:19 PM से 07:34 PM
अमृत काल में 07:28 AM से 09:00 AM
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि की रात झपकी ली तो नहीं मिलेगा पुण्य, चुपचाप कर लें ये 9 काम, बरसेगा पैसा ही पैसा
और पढ़ें- Mahashivratri 2025: घने जंगल में रातोंरात भूतों ने बना दिया भव्य शिव मंदिर! रात को रुकना खतरनाक