Swapna Shastra: सपने में बार-बार दिखते हैं जहरीले सांप? किस बात का है संकेत, कहीं परिवार पर खतरे का इशारा तो नहीं!
Advertisement
trendingNow12628809

Swapna Shastra: सपने में बार-बार दिखते हैं जहरीले सांप? किस बात का है संकेत, कहीं परिवार पर खतरे का इशारा तो नहीं!

Snake in Dream Meaning: क्या आपको सपने में बार-बार जहरीले सांप नजर आते हैं? यह किस बात का इशारा होता है. क्या परिवार में किसी की मौत होने वाली है या कोई शुभ घड़ी आपका इंतजार कर रही है.

 

Swapna Shastra: सपने में बार-बार दिखते हैं जहरीले सांप? किस बात का है संकेत, कहीं परिवार पर खतरे का इशारा तो नहीं!

Meaning of Seeing a Snake in a Dream: रात को सोते समय सपने दिखना स्वभाविक बात है. उन सपनों में क्या दिख जाए, इस पर किसी का वश नहीं होता है. कई सपने ऐसे दिख जाते हैं, जो हमें खुशी दे जाते हैं. वहीं कई सपने हमें अंदर तक सिहरा देते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ये सपने अनायास नहीं होते बल्कि उनमें से हरेक के पीछे एक गहरा संकेत छिपा होता है, जिसे हमें डिकोड करने की जरूरत होती है. इससे हम भविष्य में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगा सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आपको सपने में बार-बार बिल से बाहर निकलते हुए सांप दिख रहे हों तो उसका क्या अर्थ होता है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं. 

सांप के बिल के पास दिखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आप सपने में स्वंय को सांप के बिल के पास खड़े हुए देखते हैं तो यह किसी नुकसान का नहीं बल्कि शुभ लाभ का संकेत होता है. कहते हैं कि इस तरह के सपने दिखने का अर्थ होता है कि आपका बुरा वक्त खत्म होने जा रहा है और आपको नजदीकी भविष्य में धनलाभ होगा. 

सपने में दूध पीते हुए नजर आना

यदि आप सपने में स्वयं को दूध पीते हुए दिखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि मां लक्ष्मी आपके घर का द्वार खटखटा रही हैं. आपको निकट भविष्य में धन लाभ हो सकता है. किसी पुराने निवेश से आपको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. आप परिवार के साथ घूमने भी जा सकते हैं. 

स्वप्न में गुलाब का फूल दिखना

स्वप्न में गुलाब का फूल दिखाई देना स्वप्न शास्त्र में बहुत शुभ माना गया है. इस तरह का सपना दिखना अच्छे दिनों के आगमन का प्रतीक माना जाता है. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, इस तरह का सपना यह संकेत देता है कि अब सफलता आपके नजदीक आ चुकी है. 

जलता हुआ दीपक नजर आना

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, यदि आप सपने में जलता हुआ दीया देखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपके भाग्य में छाया अंधेरा अब दूर होने वाला है और खुशहाली आपका बेसब्री से इंतजार कर रही है. आपको राजनीति में बड़ा पद मिल सकता है. कोई प्रतियोगी परीक्षा आप पास कर सकते हैं. नौकरी में प्रमोशन भी हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news