Mulank 1 wale log: अंक शास्त्र में व्यक्ति की जन्मतारीख से उसका मूलांक तय होता है और मूलांक से उसकी पर्सनालिटी की खास बातें जानी जा सकती हैं.
Trending Photos
Number 1 Numerology Personality: न्यूमेरालॉजी में पहला मूलांक होता है, मूलांक 1. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 1 होता है. मूलांक 1 के स्वामी ग्रहों के राजा सूर्य देव हैं. लिहाजा इन लोगों की पर्सनालिटी पर सूर्य का प्रभाव होता है. जानिए मूलांक 1 वाले लोग कैसे होते हैं, उनकी पर्सनालिटी, करियर, मैरिड लाइफ समेत कई खास बातें.
यह भी पढ़ें: तड़पाकर रख देगा ये साल, रो-रोकर कटेंगे अगले 11 महीने, जानिए 2025 की सबसे अनलकी राशियां
मूलांक 1 वालों का स्वभाव: इन लोगों में लीडरशिप क्षमता पैदाइशी होती है. इन लोगों को आजादी से जीने की आदत होती है. जीवन में इन्हें अपना स्पेस चाहिए होता है. ये आसानी से किसी की बात नहीं मानते हैं और अपनी बात पर अड़े रहते हैं. लेकिन ये लोग मुश्किलों-चुनौतियों से नहीं घबराते हैं और उनका डटकर मुकाबला करते हैं. स्वभाव से बेहद आत्मविश्वासी होते हैं लेकिन कई बार उनका कॉन्फिडेंस घमंड में बदल जाता है और उन्हें नुकसान पहुंचाता है.
यह भी पढ़ें: टूटेंगी दुर्भाग्य की बेड़ियां, निखरेगा भाग्य, 4 फरवरी से गुरु बदलेंगे इन लकी लोगों का जीवन
मूलांक 1 का करियर: ये किसी के अंडर में काम करना पसंद नहीं करते हैं. लिहाजा नौकरी में उस समय ही खुश रहते हैं, जब लीडरशिप रोल में हों. वहीं बिजनेस करें तो बहुत कामयाब होते हैं. ये एक ही तरह के काम से जल्दी बोर हो जाते हैं.
मूलांक 1 मैरिड लाइफ : मूलांक 1 वालों की मूलांक 1, 2,3,5,8 और 9 मूलांक वालों से अच्छी पटती है. लिहाजा लव पार्टनर और जीवनसाथी चुनते समय इस बात का ख्याल रख सकते हैं. इन लोगों की अरेंज मैरिज होने की संभावना ज्यादा रहती है लेकिन इन्हें जीवनसाथी से खूब प्यार मिलता है. यदि मूलांक 1 के जातक लाइफ पार्टनर को सम्मान दें तो वैवाहिक जीवन अच्छा गुजरता है.
मूलांक 1 वालों की आर्थिक स्थिति: आमतौर पर इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. वे समय के साथ अमीर होते जाते हैं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)