Tulsi ke Upay: तुलसी के टोटके-उपाय तो बेहद कारगर होते हैं लेकिन तुलसी का पौधा सूख जाए तो भी वह गरीब को अमीर बनाने की ताकत रखता है. जानिए सूखी तुलसी के उपाय.
Trending Photos
Tulsi ke Totke: तुलसी के पौधे का घर में होना सकारात्मकता और सुख-समृद्धि लाता है. वहीं तुलसी का पौधा सूखना अशुभ माना जाता है. बल्कि हरा-भरा तुलसी का पौधा अचानक सूख जाए तो ये इसे अपशकुन की निशानी माना जाता है. धर्म-शास्त्रों में घर में तुलसी का सूखा पौधा रखने की मनाही की गई है. तुलसी का सूखा पौधा घर में नकारात्मकता बढ़ाता है. घर की बरकत रोकता है, गरीबी लाता है. लेकिन धर्म-शास्त्रों में सूखी तुलसी के कुछ ऐसे उपाय बताए हैं, जो गरीबी को दूर कर सकते हैं और जातक की आर्थिक स्थिति में तेजी से बदलाव लाते हैं.
यह भी पढ़ें: रात को चुपके से कर लें लौंग का ये टोटका, हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी तंगी
सूखी तुलसी भी बेहद असरकारी
हालांकि कई ज्योतिषविद का मानना है कि सूखी तुलसी में भी वैसी ही ताकत होती है, जैसी हरे-भरे तुलसी के पौधे में होती है. बशर्ते कि उसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए. क्योंकि सूखी हुई तुलसी के पत्ते, तने, जड़, मंजरी और यहां तक कि मिट्टी में भी दिव्य गुण होते हैं. जानिए सूखी हुई तुलसी के पत्ते, जड़, मंजरी आदि के चमत्कारिक उपाय जो जातक को रातों-रात अमीर बना सकते हैं.
- सूखी हुई तुलसी की पत्तियां को लाल कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रख दें, इससे मां लक्ष्मी की कृपा से धन बढ़ने लगेगा.
- जिन घरों में लड्डू गोपाल की सेवा होती है वे रोज सुबह जल में तुलसी की सूखी पत्तियां डालकर उनका स्नान कराएं. इससे डबल कृपा बरसेगी.
यह भी पढ़ें: अगले 70 दिन इन 4 राशियों के लिए बेहद शुभ, देवगुरु देंगे मनचाही नौकरी, पैसा और प्यार
- भगवान विष्णु को तुलसीदल अति प्रिय है. यदि तुलसी की ताजी पत्तियां ना मिल पाएं तो तुलसी की सूखी पत्तियां भी मिष्ठान के साथ रखकर भगवान को भोग लगाएं.
- शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा में सूखी मंजरी अर्पित करें और फिर पूजा के बाद इसे पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें. भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों की कृपा मिलेगी. जल्द आर्थिक तंगी दूर होने लगेगी.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)