Swiss People: सरकार मुफ्त में पैसे देने की घोषणा भी कर दे चुनावों के नतीजे बदल जाते हैं, लेकिन एक देश के लोग ऐसे हैं जो मुफ्त के पैसे के विरोध में उतर आए. जबकि ये लोग इतने आलसी हैं कि जमीन पर गिरे पैसे भी ना उठाएं.
Richest Country Switzerland: दुनिया के सबसे अमीर देशों में शुमार स्विट्जरलैंड के लोग इतनी शानदार और रिलेक्स्ड जिंदगी जीते हैं कि सुनकर ही रश्क होने लगे. यहां के लोग चिल मूड में रहते हैं और जिंदगी के हर पल का पूरा आनंद लेने में भरोसा करते हैं. इनकी जिंदगी जीने के तरीके को जानकर आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे.
स्विट्जरलैंड के लोगों को Swiss People कहा जाता है. ये लोग बहुत कम काम करते हैं, फिर भी खूब कमाते हैं. स्विट्जरलैंड के लोग, हफ्ते में सिर्फ 3 दिन काम करते हैं और ऐश की जिंदगी जीते हैं.
स्विट्जरलैंड इतने रिलेक्स और चिल रहते हैं कि उन्हें पैसे की भी परवाह नहीं होती. यहां के लोगों के लिए कहा जाता है कि ये इतने आलसी होते हैं कि जमीन पर गिरे पैसे भी नहीं उठाते हैं.
यहां के लोग साथ बैठकर खाने-पीने, घूमने, अपनी हॉबी को एंजॉय करने में सबसे आगे होते हैं. यहां के बुजुर्ग लोग भी जीवन का भरपूर आनंद लेते हैं.
स्विट्जरलैंड में यहां किंडरगार्डन से लेकर हायर एजुकेशन तक पूरी शिक्षा फ्री है. हेल्थ केयर का भी कवर है, तो लोगों को ना तो पढ़ाई पर होने वाले खर्च की चिंता है और ना ही बीमार होने पर आने वाले हॉस्पिटल बिल की परवाह है.
यहां के लोग भविष्य के लिए बचत भी नहीं करते हैं, बल्कि वर्तमान का मजा लेते हैं. स्विस बैंक पूरी दुनिया में मशहूर हैं, लेकिन इसमें अधिकांश पैसा विदेशियों का है, स्विट्जलैंड के लोग धन बचाने और उसे बैंक में रखने में भरोसा ही नहीं करते हैं.
कुछ साल पहले तक तो यहां बिना काम किए भी हर महीने स्विस लोगों को सरकार की ओर से अच्छी खासी रकम मिलती थी. लेकिन लोगों ने इसका विरोध किया कि वे सरकारी मदद नहीं लेना चाहते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़