Advertisement
trendingPhotos2656065
photoDetails1hindi

माणिक्य से लेकर मोती तक किस दिन कौन सा रत्न पहनना है शुभ? जान लीजिए नौ रत्नों को धारण करने के नियम

रत्न ज्योतिष के अनुसार, नवग्रहों से जुड़े नौ प्रमुख रत्न बताए गए हैं, जिन्हें धारण करने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम किए जा सकते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है. इनमें मूंगा, माणिक्य, मोती, हीरा और पन्ना जैसे रत्न विशेष रूप से शुभ माने जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ये रत्न जीवन की विभिन्न बाधाओं को दूर करने में सहायक होते हैं. हालांकि, बिना ज्योतिषीय सलाह के इन्हें धारण करना हानिकारक हो सकता है. प्रत्येक रत्न को एक विशेष दिन और निर्धारित नियमों के अनुसार पहनना आवश्यक होता है. आइए जानते हैं कि कौन-सा रत्न किस दिन धारण किया जाना चाहिए.

 

माणिक्य (Ruby)

1/9
माणिक्य (Ruby)

माणिक्य सूर्य ग्रह का रत्न माना गया है. अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य से संबंधित दोष रहता है तो उसे माणिक्य धारण करने की सलाह दी जाती है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चूंकि माणिक्य सूर्य का रत्न है इसलिए इसको रविवार के दिन धारण करना चाहिए.

मोती (Pearl)

2/9
मोती (Pearl)

ज्योतिष शास्त्र में मोती को चंद्रमा का रत्न बताया गया है. जीवन में चंद्र ग्रह की अनुकूलता को प्राप्त करने के लिए मोती रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्रमा के इस रत्न को सोमवार के दिन धारण करना चाहिए. 

पीला पुखराज (Yellow Sapphire)

3/9
पीला पुखराज (Yellow Sapphire)

पीला पुखराज गुरु ग्रह का रत्न है. कुंडली में बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के लिए पीला पुखराज धारण किया जाता है. इस रत्न को धारण करने के लिए सबसे शुभ दिन गुरुवार है.

पन्ना (Emerald)

4/9
पन्ना (Emerald)

ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को वाणी, व्यापार और बुद्धि का कारक माना गया है. बुध ग्रह की शुभता को प्राप्त करने और कुंडली के कमजोर बुध को मजबूत करने के लिए पन्ना धारण किया जाता है. पन्ना रत्न धारण करने के लिए सबसे शुभ दिन बुधवार है.

नीलम (Blue Sapphire)

5/9
नीलम (Blue Sapphire)

ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह से जुड़े दोष को खत्म करने और इस ग्रह की अनुकूलता को पाने के लिए नीलम रत्न का जिक्र किया गया है. इस रत्न को धारण करने से शनि ग्रह की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है. इसलिए शनि के रत्न नीलम को शनिवार के दिन धारण करना चाहिए. 

लहसुनिया (Cats Eye)

6/9
लहसुनिया (Cats Eye)

ज्योतिष शास्त्र में केतु को छाया ग्रह कहा गया है. कहते हैं कि जब किसी जातक पर केतु की महादशा शुरू होती है तो उसे 18 महीने तक खूब संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे में इस ग्रह की शुभता को प्राप्त करने के लिए लहसुनिया रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. इस रत्न को पहनने के लिए सबसे शुभ दिन शनिवार है.

मूंगा (Coral)

7/9
मूंगा (Coral)

मंगल ग्रह का रत्न मूंगा है. इस रत्न को धारण करने से मंगल देव की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही क्रोध पर नियंत्रण बना रहता है. मंगल के रत्न मूंगा को मंगलवार के दिन धारण करना चाहिए. 

गोमेद (Hessonite Garnet)

8/9
गोमेद (Hessonite Garnet)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गोमेद राहु का रत्न है. अगर किसी इंसान की कुंडली में राहु की दशा अच्छी नहीं रहती है तो उसे तमाम कष्टों का सामना करना पड़ता है. गोमेद को धारण करने के लिए शुभ दिन शनिवार है. 

हीरा (Diamond)

9/9
हीरा (Diamond)

सुख-ऐश्वर्य और धन लाभ के लिए शुक्र का रत्न हीरा धारण किया जाता है. इस रत्न की अनुकूलता से जीवन में तमाम सुख और ऐश्वर्य प्राप्त होता है. इस रत्न को धारण करने के लिए सबसे शुभ दिन शुक्रवार है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़