Advertisement
trendingPhotos2653772
photoDetails1hindi

इंडस्ट्री का वो सुपरस्टार, जिसने 250 फिल्मों में किया काम, 17 की उम्र में 13 साल की लड़की से बीच सड़क पर हो गया था प्यार; आज भी हैं साथ

Guess This Bollywood Superstar: बॉलीवुड में कई सितारों की लव स्टोरीज काफी फेमस हैं. किसी को सेट पर प्यार हुआ तो किसी को कॉलेज या पार्टी में, लेकिन एक अभिनेता ऐसे भी हैं, जिन्हें उनका सच्चा प्यार बीच सड़क पर मिला था. उनका फिल्मी करियर शानदार रहा, लेकिन उनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उन्होंने गरीबी से लेकर बॉलीवुड में स्टारडम तक का सफर तय किया और उनकी लव स्टोरी भी उतनी ही दिलचस्प रही. जब उन्हें प्यार हुआ तब वो सिर्फ 17 साल के थे. 

हिंदी सिनेमा का बड़ा सुपरस्टार

1/5
हिंदी सिनेमा का बड़ा सुपरस्टार

आज हम आपको जिस सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 43 साल पहले की थी. उन्होंने अपने करियर की कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. आज भी उनके फैंस उनको दिल से चाहते हैं. हालांकि, उनकी पत्नी और लव स्टोरी के बारे में कम ही लोग जानते होंगे. इस अभिनेता को 17 साल की उम्र में पहली नजर का प्यार हो गया था. ये तब की बात है जब वो सड़क किनारे खड़े थे और उन्होंने स्कूल यूनिफॉर्म में एक लड़की को बस में बैठे देखा. 

पहली नजर में हो गया था सच्चा प्यार

2/5
पहली नजर में हो गया था सच्चा प्यार

ये वही पल था जब उनका दिल उस लड़की के लिए धड़क उठा. उन्होंने झिझकते हुए उसका नाम पूछा और फिर म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टोर जाने का ऑफर दिया. लड़की ने हां कर दी और धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती चली गई. उनकी कहानी में न कोई तामझाम था, न कोई दिखावा, बस सच्चा और मासूम प्यार था, जो समय के साथ और मजबूत होता गया. ये अभिनेता और कोई नहीं, बल्कि बॉलीवुड के जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ हैं. जिनसे उन्हें प्यार हुआ, वो थीं आयशा श्रॉफ. 

दोनों ने 1987 में की थी शादी

3/5
दोनों ने 1987 में की थी शादी

जब जैकी ने पहली बार आयशा को देखा था तब वे महज 13 साल की थीं. आयशा एक रईस परिवार से थीं, जबकि जैकी का बचपन बेहद गरीबी में बीता था. साल 1987 में दोनों ने शादी कर ली और अपना घर बसा लिया. जैकी उस समय फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके थे. हालांकि, शादी के बाद भी उन्होंने एक साधारण चॉल में रहना पसंद किया और आयशा ने खुशी-खुशी उनके हर फैसले को अपनाया. जैकी और आयशा के दो बच्चे हुए टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ. 

सिंपलिसिटी के लिए जाना जाता पूरा परिवार

4/5
सिंपलिसिटी के लिए जाना जाता पूरा परिवार

टाइगर बॉलीवुड में एक बड़े एक्शन हीरो बन चुके हैं, वहीं कृष्णा फिटनेस की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. दोनों ही अपने माता-पिता की तरह मेहनती और सादगी भरे जीवन में विश्वास रखते हैं. टाइगर और कृष्णा बाकी स्टार किड्स से अलग हैं, क्योंकि वे अपनी फिटनेस और डिसिप्लिन के लिए जाने जाते हैं. उनकी परवरिश इस तरह हुई कि वे हमेशा अपने पिता की सादगी और माता की समझदारी से सीखते रहें. अगर जैकी श्रॉफ के फिल्मी सफर की बात करें, तो उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. 

जैकी श्रॉफ का वर्कफ्रंट

5/5
जैकी श्रॉफ का वर्कफ्रंट

उनकी यादगार फिल्मों में आज भी 'तेरी मेहरबानियां', 'कर्मा', 'राम लखन', 'खलनायक', 'सौदागर', 'बॉर्डर', 'रंगीला', 'देवदास', 'धूम 3', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'सूर्यवंशी' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के नाम शामिल है. उनका फिल्मी करियर चार दशकों से ज्यादा लंबा रहा है, जिसमें उन्होंने हर तरह के किरदार निभाए और अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज किया. जैकी श्रॉफ की जिंदगी की खास बात ये है कि उन्होंने सफलता के बावजूद अपनी जड़ों को नहीं छोड़ा. वो आज भी जमीन से जुड़े इंसान हैं और अपनी सादगी के लिए मशहूर हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़