PAK और आतंकी संगठन TTP के बीच संघर्ष विराम पर सहमति, अब इस इलाके को लेकर बातचीत
Advertisement
trendingNow11203193

PAK और आतंकी संगठन TTP के बीच संघर्ष विराम पर सहमति, अब इस इलाके को लेकर बातचीत

Tehreek e Taliban Pakistan: आखिरकार पाकिस्तान सरकार और आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के बीच बातचीत सकारात्मक मोड़ पर खत्म हुई. दोनों ही पक्ष संघर्ष विराम को लेकर सहमत हो गए हैं.

फाइल फोटो

Pakistan government and TTP Ceasefire: पाकिस्तान सरकार और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) आतंकी संगठन ने अनिश्चितकालीन संघर्ष विराम पर सहमति जताई है और कबायली सीमा क्षेत्र में लगभग दो दशकों से चल रहे आतंकवाद को खत्म करने के लिए बातचीत जारी रखी है.

समाप्त हो रहा था संघर्ष विराम

सूत्रों ने पाकिस्तानी मीडिया संस्थान डॉन न्यूज को बताया कि संघर्ष विराम का विस्तार अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में दोनों पक्षों के बीच बातचीत में महत्वपूर्ण प्रगति का संकेत देता है. संघर्ष विराम की समयसीमा बीती रात (सोमवार) को समाप्त हो रही थी.

शांति वार्ता रखेंगे जारी

उन्होंने कहा कि तालिबान के नेतृत्व वाले इस्लामिक एमीरेट ऑफ अफगानिस्तान (IEA) के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंद के साथ उनके कार्यालय में अलग-अलग बैठकों के बाद दोनों पक्ष संघर्ष विराम का विस्तार करने और शांति वार्ता जारी रखने पर सहमत हुए थे.

ये भी पढ़ेंः World Most Expensive House: दुनिया के सबसे महंगे घर में रहने का है सपना, किराया सुनकर रह जाएंगे दंग

बिना समयसीमा के जारी रहेगा युद्धविराम

सूत्रों ने डॉन को बताया कि दोनों पक्षों के साथ बैठकों में, अखुंड ने कहा कि वार्ता और युद्धविराम को बिना किसी समयसीमा के जारी रखा जाना चाहिए. बाद की एक संयुक्त बैठक में, दोनों पक्ष युद्धविराम को अनिश्चित काल तक बढ़ाने और उस संघर्ष को समाप्त करने के लिए बातचीत करने पर सहमत हुए.

आधिकारिक बयान बाकी

IEA के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद और TTP के मुहम्मद खुरासानी ने इस महीने की शुरुआत में बयान जारी कर संघर्षविराम को 30 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी. सूत्रों ने डॉन न्यूज को बताया कि IEA के कार्यवाहक आंतरिक मामलों के मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने वार्ता को पटरी पर लाने में मदद की. अनिश्चितकालीन विस्तार के संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया जाना बाकी है.
LIVE TV

Trending news