Zomato ने बदल दिया अपनी कंपनी का नाम! यूजर्स बोले- अच्छा नाम था यार! मेरी मां को जोमैटो ही पसंद है...
Advertisement
trendingNow12634958

Zomato ने बदल दिया अपनी कंपनी का नाम! यूजर्स बोले- अच्छा नाम था यार! मेरी मां को जोमैटो ही पसंद है...

Shocking News: फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने अपने पैरेंट कंपनी के नाम को बदलने का फैसला किया है. अब जोमैटो लिमिटेड का नाम बदलकर 'Eternal Limited' कर दिया गया है. इस बदलाव की जानकारी जोमैटो के प्रमुख दीपिंदर गोयल ने अपने शेयरधारकों को एक लेटर में दी.

 

Zomato ने बदल दिया अपनी कंपनी का नाम! यूजर्स बोले- अच्छा नाम था यार! मेरी मां को जोमैटो ही पसंद है...

Zomato Parent Company: फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने अपने पैरेंट कंपनी के नाम को बदलने का फैसला किया है. अब जोमैटो लिमिटेड का नाम बदलकर 'Eternal Limited' कर दिया गया है. इस बदलाव की जानकारी जोमैटो के प्रमुख दीपिंदर गोयल ने अपने शेयरधारकों को एक लेटर में दी. गोयल ने कहा कि कंपनी के बोर्ड ने इस नाम परिवर्तन को मंजूरी दे दी है. अब जोमैटो का कॉर्पोरेट वेबसाइट zomato.com से बदलकर eternal.com हो जाएगा और इसके स्टॉक का नाम ZOMATO से बदलकर ETERNAL हो जाएगा.

 

कंपनी के चार प्रमुख व्यवसायों का होगा विस्तार

दीपिंदर गोयल ने अपने लेटर में यह भी कहा कि 'Eternal Limited' अब चार मुख्य व्यवसायों को शामिल करेगा – जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर. इस बदलाव के साथ ही कंपनी के नए लोगो के साथ यह चारों व्यवसाय एक नई पहचान के रूप में सामने आएंगे. जोमैटो का नाम बदलने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और बहुत से लोग इस बदलाव को लेकर कंफ्यूज हो गए.

 

एक यूजर ने कहा, "क्या भाई, क्यों नाम बदल रहे हो? मेरी मां को जोमैटो पसंद है. Eternal कहना थोड़ा मुश्किल है." वहीं, एक और यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "जोमैटो अच्छा नाम था यार! Eternal में वो बात नहीं है. आज से स्विगी इस्तेमाल करूंगा."

 

जोमैटो का नाम नहीं बदलेगा

दीपिंदर गोयल ने यह स्पष्ट किया कि जोमैटो का नाम वैसा का वैसा रहेगा और केवल कंपनी के पैरेंट नाम में बदलाव होगा. कई यूजर्स ने इसे फेसबुक (Meta) और गूगल (Alphabet) द्वारा किए गए रीब्रांडिंग के जैसा बताया. एक यूजर ने लिखा, "Twitter > X, Facebook > Meta, Zomato > Eternal. ये सिर्फ हमारे लिए कंफ्यूजन पैदा करता है. प्लीज फाउंडर्स, नाम में कोई फर्क नहीं पड़ता. इसे वैसे ही रहने दो जैसा था."

 

ज़ोमाटो का नया नाम 'Eternal' क्यों?

एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "अब लगता है कि ज़ोमाटो के नाम पर चल रही बहस खत्म हो गई है कि ये 'Zo-maa-to' है या 'Zo-ma-to'! अब तो ये 'Eternal' हो गया है. असल में यह केवल कंपनी के नाम का बदलाव है. जोमैटो ऐप वही रहेगा, सॉरी, Zo-maa-to!" एक और यूजर ने कहा, "जोमैटो अब 'Eternally' हमारे दिमाग में बसा हुआ है और उन्होंने खुद को Eternal के रूप में रीब्रांड किया है. शायद वे अब फूड डिलीवरी से आगे बढ़कर ग्रोसरी और सब्सक्रिप्शन-आधारित डिलीवरी में भी प्रवेश करेंगे. यह एक साहसिक कदम लगता है."

TAGS

Trending news