VIDEO: पानी वाला सांप समझकर नहर से बाहर खींच रहा था युवक, बाहर निकाला तो लोगों के डर के मारे उड़ गए होश
Advertisement
trendingNow12630375

VIDEO: पानी वाला सांप समझकर नहर से बाहर खींच रहा था युवक, बाहर निकाला तो लोगों के डर के मारे उड़ गए होश

Snake Video News: मनुष्य कितना ही बहादुर क्यों न हो गया हो लेकिन सांप को देखते ही आज भी उसमें सिहरन दौड़ जाती है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पानी वाला सांप समझकर नहर से एक चीज को बाहर निकालता है लेकिन जब वह बाहर निकलती है तो लोग डर जाते हैं.

VIDEO: पानी वाला सांप समझकर नहर से बाहर खींच रहा था युवक, बाहर निकाला तो लोगों के डर के मारे उड़ गए होश

Snake Video Story: दुनिया में सांपों को बेहद खतरनाक जानवर माना जाता है. चाहे उसमें जहर हो या न हो, लेकिन सांप को देखते ही हर किसी की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. अपने शिकार की तलाश करते हुए सांप कहीं भी चले जाते हैं. लेकिन कई बार ऐसी कोशिश करते हुए वे खुद संकट में फंस जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 12 फुट लंबा एक विशालकाय अजगर शिकार पकड़ने के चक्कर में नहर में गिर गया. काफी कोशिशों के बावजूद जब वह बाहर नहीं निकल पाता तो एक युवक हिम्मत करके नीचे उतरता है और उस अजगर का बाहर निकाल देता है. उसके साहस का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. 

हाथ से पकड़कर नहर से खींच लिया अजगर

विशाल नाम के यूजर ने इस वीडियो को अपने Instagram हैंडल पर शेयर किया है. उसी ने नहर के पुल से नीचे लटककर अजगर को पानी से बाहर निकाला. वीडियो में दिखता है कि नहर के पुल पर लोगों की भीड़ लगी है. उस पुल के नीचे एक विशालकाय अजगर नहर में गिरा हुआ है. इसी बीच विशान नाम का स्नेक कैचर युवक नीचे उतरता है और एक लोहे को पानी में डालकर अजगर के शरीर को ऊपर उठाता है. इसके बाद वह अपने जूते की मदद उसकी पूंछ पकड़कर अजगर को बाहर खींच लेता है.

सोशल मीडिया पर लोगों की वाहवाही बटोर रहा वीडियो

बाहर निकालने के दौरान अजगर उस पर हमला करने की कोशिश भी करता है, लेकिन युवक फुर्ती से पीछे हटकर खुद को बचा लेता है. वहां मौजूद लोग भी युवक की बहादुरी से बहुत खुश नजर आते हैं. यह रेस्क्यू वीडियो करीब 34 सेकंड का है, जो सोशल मीडिया पर लोगो की जबरदस्त वाहवाही बटोर रहा है. 

देखें वीडियो

युवक के साहस की लोग कर रहे तारीफ

अपने ट्विटर हैंडल  @vishalsnakesaver पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए विशाल ने लिखा, 'आज तो नहर के पानी से खींच ही लिया था. नहर में दिखा 15 फीट का अजगर.' इस वीडियो को अब तक अब तक साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं पोस्ट पर 3 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. लोग अपने-अपने शब्दों में युवक के साहस की तारीफ कर रहे हैं.

'शेर को सवा शेर मिल ही गया'

एक यूजर ने लिखा, 'शेर को सवा शेर मिल ही गया.' दूसरे यूजर ने लिखा, भाई के बाजुओं में दम तो है. एक युवक हैरानी जताते हुए लिखा, भाई, क्या इस तरह किसी अजगर को पकड़ा जा सकता है. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपने यह रेस्क्यू कर दिल जीत लिया. कुछ लोग वीडियो में दिख रहे अजगर की लंबाई पर सवाल उठाते भी दिखे. कहा कि यह अजगर 10 फुट से ज्यादा का नजर नहीं आ रहा. 

Trending news