Snake in Shoe: सांप का नाम सुनते ही लोगों को डर का एहसास सा हो जाता है. जरा सोचिए यही सांप अगर आपके जूते में हो. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी आंखे भी फटी रह जाएंगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप देखते ही देखते एक जूते में घुस जाता है. देखने में लगता है कि जुता किसी शू रैक पर रखा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @jk_forest_joya02 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है जिसपर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आप भी देखिए और जूता पहनने से पहले हो जाइए सावधान...............