Viral Video : गाजीपुर में एक युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर फोन पर इतना मग्न था कि वह पीछे से आती ट्रेन का हॉर्न तक नहीं सुन सका. ट्रेन चालक को मजबूरन गाड़ी रोकनी पड़ी, जिससे यह वीडियो वायरल हो गया. इस घटना ने इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोरी.
Trending Photos
Viral Video : कहते हैं कि प्यार में इंसान अंधा हो जाता है, लेकिन यह वायरल वीडियो साबित करता है कि प्यार में आदमी न सिर्फ अंधा बल्कि बहरा भी हो जाता है! उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर फोन पर इतनी गहरी बातचीत में डूबा था कि उसे पीछे से आ रही ट्रेन की तेज़ हॉर्न भी सुनाई नहीं दी. हालांकि, इसके बाद ट्रेन चालक ने जो कदम उठाया, उसने इस वीडियो को इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना दिया.
रेलवे ट्रैक पर बैठ कर बात कर रहा था युवक
इस कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक रेलवे ट्रैक पर बैठा हुआ फोन पर बात करने में इतना मग्न है कि उसे अपनी सुरक्षा तक का ख्याल नहीं रहता. ट्रेन चालक बार-बार हॉर्न बजाकर उसे चेताने की कोशिश करता है, लेकिन वह बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता.
ट्रेन देखते ही घबरा कर भागा
आखिरकार, ट्रेन को ट्रैक पर रोकना पड़ा. जब युवक ने देखा कि ट्रेन उसके ठीक सामने रुक गई है, तो वह घबराकर हट गया. इसके बाद गुस्साए लोको पायलट ने ट्रेन से उतरकर युवक पर पत्थर फेंक दिया, जिससे डरकर वह वहां से भाग खड़ा हुआ.
सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @army_lover_ajay_yadav_ghzipur द्वारा 25 जनवरी को पोस्ट किया गया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा – "गलपन की भी हद होती है... गाजीपुर." इस पोस्ट को अब तक 99 हजार से ज्यादा लाइक्स और 53 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, इसी से जुड़ा एक और वीडियो शेयर किया गया था, जिसे अब तक 1.71 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.
यूजर्स बोले - भाई, तू बस वीडियो बनाता रह
इन पोस्ट्स पर सैकड़ों यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने कहा कि प्यार में इंसान बहरा हो जाता है, तो कुछ ने मजाक में लिखा कि ऐसे लोगों की अच्छी खासी खातिरदारी होनी चाहिए. वहीं, कई यूजर्स पूरे वीडियो की मांग करते नजर आए, जबकि कुछ ने मजाक में कहा – "भाई, तू बस वीडियो बनाता रह." इस वीडियो पर आपकी क्या राय है? कमेंट में बताएं!