Viral Video : प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान अब तक 54 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं, लेकिन भारी भीड़ के कारण कई लोग वहां जाने से हिचकिचा रहे हैं. भीड़भाड़ की इस समस्या के बीच, सोशल मीडिया पर नए समाधान सामने आ रहे हैं, जो लोगों के लिए स्नान का विकल्प बना रहे हैं. इसी बीच डिजिटल स्नान की खूब चर्चा हो रही है.
Trending Photos
Viral Video : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देशभर से लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. अब तक 54 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं, और बाकी लोग भी यह पुण्य कमाना चाहते हैं. हालांकि, भारी भीड़ के कारण संगम घाट तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो गया है, जिससे कई लोग प्रयागराज जाने से कतराने लगे हैं. लेकिन सोशल मीडिया के इस युग में नए-नए समाधान सामने आ रहे हैं, जो मुश्किलों को आसान बना देते हैं.
डिजिटल स्नान का वीडियो हो रहा वायरल (Digital Snan)
ऐसे ही एक अनोखे समाधान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स महज 1100 रुपये में लोगों को महाकुंभ का संगम स्नान कराने की सुविधा दे रहा है. यह तरीका न केवल अनोखा है, बल्कि किफायती भी है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में गर्विता शर्मा नाम की यूजर ने इस स्टार्टअप के बारे में बताया है. वीडियो में गर्विता कहती हैं कि कई लोग भीड़ के डर से संगम स्नान नहीं कर पा रहे हैं, खासकर बुजुर्ग और कमजोर लोग. इसी समस्या को हल करने के लिए एक व्यक्ति ने अनूठा समाधान खोज निकाला है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
डिजिटल फोटो से करवा रहे Digital Snan
गर्विता ने वीडियो में बताया कि जो लोग संगम स्नान के लिए खुद नहीं आ सकते, वे इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. उन्हें बस अपनी एक डिजिटल फोटो भेजनी होगी, जिसके बाद उनका ‘डिजिटल स्नान’ कराया जाएगा. वीडियो में गर्विता ने दीपक गौर नाम के उस व्यक्ति से भी मिलवाया, जो यह अनोखी सेवा दे रहे हैं.
दीपक ने बताया कि वह महाकुंभ में संगम पर लोगों की डिजिटल फोटो का फिजिकल प्रिंट निकालकर उसे गंगा जल में स्नान कराते हैं. उनका यह स्टार्टअप ‘प्रयाग संगम एंटरप्राइजेज’ के नाम से संचालित किया जा रहा है, और इसकी फीस मात्र 1100 रुपये रखी गई है.
क्या बोल रहे यूजर?
इस अनोखी पहल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इसे 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और हजारों लोग इसे लाइक व शेयर कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में भी मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. किसी ने इसे नेक पहल बताया, तो किसी ने इसे लूट और अंधविश्वास करार दिया.
एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, "अगर डिजिटल स्नान इतना प्रभावी है, तो फिर डिजिटल खाना और नौकरी भी क्यों न कर ली जाए?" वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, "पैसे भी डिजिटल भेज देंगे, उसका प्रिंटआउट निकाल लेना!"