COVID originated from China lab: डोनाल्ड ट्रंप के आते ही अमेरिका में एक रिपोर्ट ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है.अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इसमें कोरोना वायरस को लेकर बड़ा दावा किया गया है. जानें पूरी रिपोर्ट की कहानी.
Trending Photos
corona virus in china lab: दुनिया भर में लाखों लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. कोविड-19 महामारी के लिए जिम्मेदार वायरस की उत्पत्ति को लेकर अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने तो नहीं आई है, लेकिन अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की एक रिपोर्ट ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है.अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) का मानना है कि कोविड-19 महामारी के लिए जिम्मेदार वायरस की उत्पत्ति संभवतः एक प्रयोगशाला से हुई है. सीआईए के एक आकलन के अनुसार, यह आशंका चीन पर उंगली भी उठाती है, हालांकि खुफिया एजेंसी को अपने निष्कर्षों पर पूर्ण विश्वास नहीं है.
ट्रंप के आने के बाद रिपोर्ट हुई जारी
यह निष्कर्ष किसी नयी खुफिया जानकारी का परिणाम नहीं है, और शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन और पूर्व सीआईए निदेशक विलियम बर्न्स के आदेश पर पूरी की गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए चुने गए जॉन रैटक्लिफ के आदेश पर इस रिपोर्ट को शनिवार को सार्वजनिक किया गया.
अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने जारी की रिपोर्ट
सीआईए का सूक्ष्म निष्कर्षों के आधार पर मानना है कि साक्ष्यों की समग्रता से यह पता चलता है कि कोविड-19 के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस की उत्पत्ति प्राकृतिक उत्पत्ति की तुलना में प्रयोगशाला में होने की अधिक आशंका है. सीआईए के प्रमुख रैटक्लिफ ने फॉक्स न्यूज को बताया, ‘‘मुझे अपने पहले दिन ही बाइडन प्रशासन में वास्तव में हुए एक आकलन को सार्वजनिक करने का अवसर मिला. इसलिए इस पर राजनीतिक होने का आरोप नहीं लगाया जा सकता.’’ उन्होंने कहा कि सीआईए ने यह आकलन किया है कि दुनिया भर में इतनी तबाही मचाने वाली इस महामारी का सबसे संभावित कारण वुहान में एक प्रयोगशाला से संबंधित घटना थी. ‘‘और इसलिए हम आगे भी इसकी जांच जारी रखेंगे.’’
चीन कर रहा विरोध
चीन का कहना था कि अमेरिका सरकार और पश्चिमी मीडिया कोरोना के सोर्स को लेकर अफ़वाहें फैलाने का काम कर रहा है. नए आकलन को जारी करना सीआईए के नए निदेशक जॉन रैटक्लिफ का पहला फ़ैसला है, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने नियुक्त किया है. जॉन रैटक्लिफ ने गुरुवार को ही एजेंसी का कार्यभार संभाला है. रैटक्लिफ ने ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में काम किया था. वो लंबे समय से लैब लीक सिद्धांत का समर्थन करते रहे हैं. उनका दावा है कि कोविड वायरस संभवतः वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में लीक की वजह से आया था. यह संस्थान ह्यूनान वेट मार्केट से 40 मिनट की दूरी पर है, जहां एक समूह में संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. इनपुट भाषा से भी