प्रियंका चोपड़ा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. देसी गर्ल को उनकी भाभी ने स्टाइल स्टेटमेंट में चुनौती दी है. भाभी के सामने प्रियंका चोपड़ा का लुक फीका पड़ गया.
Trending Photos
प्रियंका चोपड़ा बी टाउन में अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. इंडस्ट्री में प्रियंका चोपड़ा के स्टाइल स्टेटमेंट को बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस टक्कर नहीं दे पाती हैं. लेकिन प्रियंका चोपड़ा की भाभी फैशन सेंस में उनसे एक कदम आगे हैं. देसी गर्ल को उनकी भाभी ने स्टाइल स्टेटमेंट में चुनौती दी है. संगीत सेरेमनी के दौरान के दौरान होने वाली दुल्हन नीलम उपाध्याय स्लिट ड्रेस में बेहद स्टनिंग लगी हैं. उनके सामने प्रियंका चोपड़ा का लुक फीका सा पड़ गया.
ऑफ व्हाइट स्लिट ड्रेस
नीलम ने संगीत के दौरान ऑफ व्हाइट स्लिट ड्रेस कैरी की है. इस मॉर्डन लुकिंग लहंगा में नीलम ने अनपे ऐब्स और फिगर को फ्लॉन्ट किया है. सोशल मीडिया पर नीलम का लुक काफी वायरल हो रहा है. नीलम के आउटफिट की बात करें तो नीलम ने ब्रॉड डीप वी कट ब्लाउज कैरी किया हुआ है जो कि उनके लुक को ग्लैमरस बना रहा है.
नीलम भाभी का लुक
नीलम भाभी के लहंगे सेट पर स्टोन्स और क्रिस्टल्स का वर्क है. वहीं दुपट्टे पर पर्ल वर्क देखने को मिला है. नीलम ने इस आउटफिट के साथ मिनिमल जूलरी कैरी की है जो कि उनके लुक को क्लासी और ग्लैमरस बना रहा है.
प्रियंका चोपड़ा लुक
प्रियंका चोपड़ा ने डीप नेवी ब्लू कलर का लहंगा कैरी किया था. शिमरी लहंगे में देसी गर्ल ने अपने कर्व्स हाइलाइट किए हैं. लो-कट एम्बेलिश्ड चोली में प्रियंका खूबसूरत लग ही हैं. प्रियंका ने अपने लुक को डायमंड जूलरी और लाइट मेकअप से कंपलीट किया है.
भाभी ले गई सारी लाइमलाइट
प्रियंका और नीलम के फैशन की बात करें तो नीलम ने अपने फैशन सेंस से बाजी मार ली है. प्रियंका का लहंग बेहद खूबसूरत हैं लेकिन सोशल मीडिया पर नीलम भाभी के लुक को ज्यादा पसंद किया जा रहा है, ऐसे में प्रियंका का पलड़ा हल्का पड़ गया.