पहाड़ों में 108 शिव मंदिरों से बसा ये शहर, कहलाता है बुंदेलखंड की काशी

Pradeep Kumar Raghav
Feb 21, 2025

बुंदेलखंड की काशी

हमीरपुर जिले के जलालपुर में बेतवा नदी किनारे बसे 108 शिव मंदिरों का अनूठा समूह है, जिसे ‘बुंदेलखंड का काशी’ कहा जाता है. यहां की बसावट और घाटों की बनावट काशी से मिलती-जुलती है.

व्यापारियों का ठहराव केंद्र

अंग्रेजी शासनकाल में जलालपुर जलमार्ग से व्यापार का अहम केंद्र था. दूर-दूर से व्यापारी यहां आते और कई दिनों तक रुकते थे.

सेठ ने बनवाए 108 मंदिर

मान्यता है कि एक धनी व्यापारी की मनोकामना पूरी होने पर उसने यहां 108 शिव मंदिर बनवाए थे. लेकिन, उसने कहीं भी अपना नाम अंकित नहीं कराया.

फकीर ने बसाया गांव

कहा जाता है कि जलालपुर को 11वीं शताब्दी में जलाल खां बाबा नाम के फकीर ने बसाया था, जिनकी मजार भी यहां स्थित है.

शिवरात्रि पर विशेष रौनक

हर साल महाशिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालु यहां आते हैं, जलाभिषेक करते हैं और मंदिरों की परिक्रमा लगाते हैं.

पर्यटन की अपार संभावनाएं

यहां के 108 मंदिर और ऐतिहासिक घाट पर्यटन के लिहाज से बेहद खास हैं, लेकिन उचित देखभाल के अभाव में यह क्षेत्र अभी भी उपेक्षित है.

खंडहर में बन रहे मंदिर

समय के साथ कई मंदिर जर्जर हो चुके हैं. कुछ मंदिरों से शिवलिंग और अन्य मूर्तियां चोरी हो गई हैं, जिससे इनका ऐतिहासिक महत्व खतरे में पड़ रहा है.

बन सकता है बड़ा धार्मिक स्थल

यदि सरकार और स्थानीय प्रशासन इन मंदिरों के संरक्षण पर ध्यान दें, तो यह क्षेत्र न सिर्फ धार्मिक बल्कि पर्यटन के बड़े केंद्र के रूप में विकसित हो सकता है.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story