जया किशोरी मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर है. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल होते हैं.
जया किशोरी अलग-अलग मुद्दों पर भी अपनी राय रखती हैं.सोशल पर वह काफी एक्टिव रहती हैं.
जया का जन्म एक धार्मिक ब्राहम्ण परिवार में हुआ, उनके माता पिता का नाम सुशीला शर्मा और शिव शंकर शर्मा है.
उन्होंने कोलकाता के महादेवी बिड़ला वल्ड एकेडमी से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. उन्होंने बीकाम किया है.
लोग उन्हें जया किशोरी के नाम से जानते हैं. क्या आप जानते हैं उनका असली नाम क्या है.
जया शर्मा को भगवान श्री कृष्ण के प्रति प्रेम को देखते हुए किशोरी जी उपाधि मिली. जया किशोरी भगवान कृष्ण की परम भक्त हैं और वह भगवान कृष्ण को ही अपना पहला प्यार मानती हैं.
कथावाचक जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है.जया किशोरी का परिवार कोलकाता में रहता है.
उनके आध्यात्मिक गुरु गोवर्धन पीठाधीश्वर स्वामी श्री बलवदंताचार्य जी महाराज ने उन्हें किशोरी जी की उपाधि दी.
जया किशोरी अपने परिवार के साथ राजस्थान खाटू श्याम जाकर 2-3 दिन ठहरती थी. वहां पर भजन कीर्तन और कथाएं करती थीं. जया किशोरी भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बड़े-बड़े समारोह में भाग लेती हैं.
तब उनके गुरू ने भगवान कृष्ण के प्रति प्रेम को देखते हुँ उनको किशोरी नाम की उपाधि दी.
कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की कुल संपत्ति 1.5 से 2 करोड़ रुपये के बीच है. उनकी आय का मुख्य स्रोत उनका यूट्यूब चैनल और कथा सुनाना है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.