काशी विश्वनाथ ही नहीं, यूपी में ये प्राचीन शिव मंदिर, महाशिवरात्रि पर जरूर करें भोलेनाथ के दर्शन

Shailjakant Mishra
Feb 21, 2025

महाशिवरात्रि 2025

इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है. हिंदू धर्म का यह महत्वपूर्म पर्व है. इस दिन भक्त शिवजी की पूजा करते हैं.

यूपी में शिवजी के प्रसिद्ध मंदिर

वैसे तो देशभर में शिवजी के कई मंदिर प्रसिद्ध हैं लेकिन यूपी में रहने वाले यहां भोलेनाथ के दर्शन के कई मंदिरों में पूजा करने जा सकते हैं.

लोधेश्वर महादेव मंदिर

कानपुर के लोधेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि और सावन में भक्तों का तांता लगता है. मान्यता है इस मंदिर की स्थापना पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान की थी.

जागेश्वर मंदिर

कानपुर के नवाबगंज में जागेश्वर मंदिर है, यहां मान्यता है कि शिवलिंग तीन बार रंग बदलता है.

गढ़ मुक्तेश्वर धाम

हापुड़ में मुक्तेश्वर धाम है. मान्यता है कि यहां भगवान परशुराम ने भगवान शिव के मंदिर की स्थापना की थी.

मनकामेश्वर मंदिर

प्रयागाराज में यमुना नदी के तट पर मनकामेश्वर मंदिर है. यहां महाशिवरात्रि और सावन में भक्तों की भीड़ रहती है.

गोला गोकर्णनाथ

लखीमपुर में गोला गोकर्णनाथ को छोटी काशी कहा जाता है. यहां दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं.

काशी

काशी 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.यहां बाबा विश्वनाथ का धाम है. मान्यता है कि यहां शिवनगर भोले बाबा के त्रिशूल पर टिकी है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसका दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story