Muzaffarnagar News: ब्यूटी पार्लर में हो रही थी बच्चे की डिलिवरी, मुजफ्फरनगर में यूं हुआ नर्सिंग होम का भंडाफोड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1905002

Muzaffarnagar News: ब्यूटी पार्लर में हो रही थी बच्चे की डिलिवरी, मुजफ्फरनगर में यूं हुआ नर्सिंग होम का भंडाफोड़

Muzaffarnagar: यूपी के मुजफ्फरनगर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां ब्यूटी पार्लर में बच्चे की डिलिवरी हो रही थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंग होम का भंडाफोड़ किया है. यह कार्रवाई बुढ़ाना कस्बे में की गई. 

Muzaffarnagar Beauty Parlour Photo

अंकित मित्तल/मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई ने जिले में हड़कंप मचा दिया. चंद रुपयों की खातिर कुछ लोग जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रहे थे. बताया जा रहा है यहां ब्यूटीपार्लर की आड में अस्पताल चल रहा था, जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है. इसके संचालको की तलाश की जा रही है. दुकान के बहार ब्यूटीपार्लर का बोर्ड लगाकर अंदर डिलीवरी करने का कार्य चल रहा था. इसकी शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई की. 

बुढ़ाना कस्बे का मामला 
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बुढ़ाना कस्बे का है. यहां एक मकान में ब्यूटीपार्लर की आड़ में नर्सिंग होम चलाया जा रहा था. मकान के बाहर स्नेहा ब्यूटीपार्लर का बोर्ड लगाकर अंदर महिलाओं की डिलीवरी कराई जा रही थी. ब्यूटीपार्लर की आड़ में चल रहे इस हॉस्पिटल का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की और फिर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम एस फौजदार को इस संबंध में जानकारी दी. इसके बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आया और एक टीम बनाकर इस अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई की गई. 

अस्पताल में मिले डिलीवरी के उपकरण
बताया जा रहा है जब टीम अस्पताल पहुंची तो नर्सिंग होम में कोई मरीज तो नहीं मिला और न ही मौके पर कोई डॉक्टर मौजूद था, लेकिन डिलीवरी के उपकरण और दवाईयां वहां मौजूद थी. इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने ब्यूटीपार्लर की आड़ में चल रहे इस चिकित्सालय को सील कर दिया. साथ ही इसके संचालको की तलाश शुरू कर दी गई है.

Lucknow News: केबीसी के नाम पर ठग ने किया कांड, लखनऊ में फोन कॉल से हो गया बड़ा खेल

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमएस फौजदार का कहना हैं की कुछ लोग मुझसे मिले आए थे. लोगों ने बताया की ब्यूटीपार्लर का बोर्ड लगाकर अस्पताल चलाया जा रहा है. इसमें डिलीवरी की जा रही है, जिससे एक जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ गई थी. शिकायत मिलने के बाद बुढ़ाना सीएचसी की टीम भेजकर हॉस्पिटल को सील करा दिया गया है.

Watch: पुलिस की मौजूदगी में ऐसी हुई रिटायर्ड इंस्पेक्टर की हत्या, वीडियो देख कांप उठेगी रूह

 

Trending news