Noida News: यूपी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दिवाली से पहले लोगों को महाजाम से छुटकारा मिल जाएगा. यहां सूरजपुर भंगेल एलिवेटेड रोड को सरकार की ओर से बंपर बजट मिला है. इस एलिवेटवेड रोड के लिए 140 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.
Trending Photos
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां डीएससी रोड (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड के काम को रफ्तार दी जाएगी. इस परिजोजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से 140 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. बताया जा रहा जल्द ही यह धनराशि जारी कर दी जाएगी. बजट जारी होने के बाद इस एलिवेटेड रोड के रुके हुए निर्माण कार्य को फिर से शुरू किया जाएगा. यह एलिवेटेड रोड बनने के बाद लोगों का जाम छुटकारा मिल जाएगा. अभी लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है.
जानकारी के मुताबिक भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड की है. इसके निर्माण के लिए 468 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया था. अतिरिक्त लागत के कारण बजट बढ़ गया था, जिसकी वजह से निर्माण कार्य में देरी हो रही थी. पीएम गति शक्ति योजना के तहत इसी साल मार्च महीने के अंत में 231 करोड़ 63 लाख रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिए जा चुके हैं. यह रकम नोएडा प्राधिकरण को मिल चुकी है. यह धनराशि सिग्नेचर ब्रिज, बहलोलपुर अंडरपास, सेक्टर - 142 एडवेंट अंडरपास पर खर्च किए गए थे.
Agra News: आगरा में सत्संगियों को 7 दिन का अल्टीमेटम, 100 करोड़ की जमीन के दिखाने होंगे दस्तावेज
पीएम गति शक्ति योजना के तहत दिया जाएगा बजट
जानकारी के मुताबिक पीएम गति शक्ति योजना के तहत भंगल एलिवेटेड रोड के निर्माण के बजट दिया जाएगा. यह योजना पिछली साल केंद्र सरकार की बड़ी योजनाओं को गति देने के लिए शुरू की गई थी. इस योजना के तहत केंद्र सरकार 50 साल के लिए लोन देगी. इस योजना के तहत नोएडा की कुछ परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. बताया जा रहा है सबसे ज्यादा 140 करोड़ रुपये भंगेल एलिवेटेड रोड के लिए दिए गए हैं. चिल्ला एलिवेटेड रोड के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 96/126 के बीच बन रहे अंडरपास के लिए 24 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.
Watch: हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज केस में बड़ा एक्शन, SP ने दोषी पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई