महाकुंभ का बजट कहां है... अखिलेश ने UP की अनदेखी का उठाया मुद्दा, मायावती ने बताया- गरीब विरोधी 'स्वार्थी बजट'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2626802

महाकुंभ का बजट कहां है... अखिलेश ने UP की अनदेखी का उठाया मुद्दा, मायावती ने बताया- गरीब विरोधी 'स्वार्थी बजट'

Political Reaction on Budget 2025: आज निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. कुछ इस बजट की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इस बजट को लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. आइए पढ़ते है अखिलेश यादव से लेकर मायावती ने इस बजट को लेकर क्या कहा.

 

Budget 2025

Political Reaction on Budget 2025: केंद्र की मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया जिसमें नौकरी पेशा लोगों और किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई. वहीं बजट पर विपक्षी नेताओं ने अलग पक्ष रखा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बजट के आंकड़ों से ज्यादा महत्वपूर्ण उन लोगों के आंकड़े हैं जिनकी जान गई है. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने बजट पर कहा कि ये राजनीतिक स्वार्थ पूरा करने वाला बजट है.

बजट पर क्या बोले अखिलेश यादव
अखिलेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मृतकों और खोए हुए लोगों का आंकड़ा नहीं दे पा रही है. उन्होंने बजट को महाकुंभ से जोड़ते हुए कहा कि 12 साल बाद कुंभ आता है. खोया-पाया केंद्र में बड़ी संख्या में लोग भटक रहे हैं. यह बयान यूपी बजट और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है. जिस सरकार को ये बताने में 17 घंटे से ज्यादा लग गए कि भगदड़ मची, लोगों की जान चली गई... जिनके पास ये सपना नहीं है, विजन नहीं है कि महाकुंभ के लिए कितना इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए, जब 40 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था करनी थी, तो आपने क्या व्यवस्था की?... ये सरकार झूठी है, जो सरकार महाकुंभ का आयोजन नहीं कर सकती, आज के बजट में उसका हर आंकड़ा झूठा है..."

बजट पर क्या बोलीं मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बजट पर कहा कि ये राजनीतिक स्वार्थ पूरा करने वाला बजट है.  उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि देश में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की जबरदस्त मार के साथ ही सड़क, पानी, शिक्षा, सुख-शान्ति आदि की जरूरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लगभग 140 करोड़ की भारी जनसंख्या वाले भारत में लोगों का जीवन काफी त्रस्त है, जिसका केन्द्रीय बजट के माध्यम से भी निवारण होना जरूरी. किन्तु वर्तमान भाजपा सरकार का भी बजट, कांग्रेस की ही तरह, राजनीतिक स्वार्थ का अधिक व जन एवं देशहित का कम लगता है। अगर ऐसा नहीं है तो इस सरकार में भी लोगों का जीवन लगातार तंग, बदहाल व दुखी क्यों? ’विकसित भारत’ का सपना  बहुजनों के हित का भी होना जरूरी.

बजट पर क्या बोले सीएम धामी
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, "मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौग़ात..!  आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी एवं सशक्त नेतृत्व में केंद्रीय बजट 2025-26 के तहत मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपए की आय को कर मुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। निश्चित तौर पर इस जनकल्याणकारी निर्णय से मध्यम वर्ग सहित देश का जन-जन लाभान्वित होगा। यह फ़ैसला न केवल आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि लोगों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा"

Budget 2025: बजट से यूपी को क्या फायदा मिला, 10 प्वाइंट में आसानी से समझें 

Trending news