UP Budget 2025: आगरा-वाराणसी और गोरखपुर से भी उड़ेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट, ललितपुर में भी हवाई अड्डा बनेगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2653624

UP Budget 2025: आगरा-वाराणसी और गोरखपुर से भी उड़ेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट, ललितपुर में भी हवाई अड्डा बनेगा

UP Budget 2025 Announcement For Airport:  वित्त मंत्री  ने पेश किए बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उत्तर प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी के विस्तार लेकर भी जानकारी दी. इसमें यूपी से इंटरनेशनल फ्लाइट को बढ़ावा से लेकर ललितपुर में हवाईअड्डा का निर्माण शामिल है.

UP Budget 2025 Announcement For Airport

UP Budget 2025 For Airport: यूपी सरकार ने अपने कार्यकाल का चौथा बजट गुरुवार को पेश किया. वित्त मंत्री  ने पेश किए बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उत्तर प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी के विस्तार लेकर भी जानकारी दी. इस दौरान उन्होने कहा कि साल 2017 से पहले रही सरकार के लिए यह सपने में भी शायद सम्भव नहीं था. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, "लोग यहाँ ख्वाब दिखाते हैं अक्सर, हर एक ख्वाब को सच कर दिया है योगी ने."

ललितपुर हवाई पट्टी एयरपोर्ट में होगी विकसित
वाराणसी, अलीगढ़ और श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार, गोरखपुर एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन का विकास, आगरा एयरपोर्ट पर नये सिविल एवं तत्संबंधी सुविधाओं का विकास और ललितपुर स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किये जाने का फैसला लिया गया है.

यूपी में 4 से बढ़कर 16 हुए एयरपोर्ट
वित्त मंत्री खन्ना ने कहा कि साल 2017 से पहले प्रदेश में केवल 4 एयरपोर्ट का संचालन हो रहा था. जबकि मौजूदा समय में यहां  एयरपोर्ट की संख्या 16 है. यूपी में अभी 4 इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक्टिव हैं. जेवर एयरपोर्ट के जल्द ही संचालित होने के साथ प्रदेश में 5 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट हो जायेंगे.

इंटरनेशनल फ्लाइट को लेकर जोर
घरेलू उड़ानों के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार अब विदेशों तक उड़ाने संचालित करने की दिशा में काम कर रही है. वित्त मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से सुविधाओं का विकास और आवागमन की सुविधा को लेकर जिस तेजी से विकास हुआ है, वह साल 2017 के पहले प्रदेश में रही सरकार के लिये सपने में भी शायद सम्भव नहीं था.

योगी सरकार ने पेश किया इतिहास का सबसे बड़ा बजट
योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपये का ऐतिहासिक बजट पेश किया. यह यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह बजट प्रदेश की आर्थिक मजबूती, औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ना है.

 

यह पढ़ें - स्कूली लड़कियों को लाखों स्कूटी का ऐलान, 50 लाख स्मार्टफोन-टैबलेट की भी घोषणा

यह पढ़ें -  UP Budget 2025: बलिया-बलरामपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज की सौगात

यह पढ़ें -  यूपी में 31 लाख लखपति दीदी बनीं, बीसी सखी योजना से 96 लाख परिवारों को बंपर लाभ

 

 

 

Trending news