UP Budget 2025: मेरठ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का तोहफा, वाराणसी में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम के लिए बजट में खोला खजाना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2653682

UP Budget 2025: मेरठ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का तोहफा, वाराणसी में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम के लिए बजट में खोला खजाना

UP Budget 2025 Sports and Youth Welfare: योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश कर दिया है. करीब 8 लाख करोड़ रुपये के बजट में योगी सरकार प्रदेश के खिलाड़‍ियों पर मेहरबान दिखी है.   

UP Budget 2025

Uttar Pradesh Budget 2025 Sports Sector: योगी सरकार ने 8,08,736.06 रुपये का बजट पेश कर दिया है. बजट में पहली बार एक जनपद एक खेल योजना की शुरुआत की गई है. इसके लिए प्रदेश सरकार सभी 72 जिलों में खेलो इंडिया सेंटर भी संचालित करेगी. वाराणसी में क्रिकेट स्‍टेडियम के लिए भी बजट की सौगात मिली है. 

मेरठ में खेल विश्‍वविद्यालय को बड़ी सौगात 
वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने बजट पेश करते हुए कहा, प्रदेश स्तर पर एक खेल विश्वविद्यालय का निर्माण मेरठ में किया जा रहा है. इसके लिए कुल 223 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. वाराणसी में पीपीपी मॉडल पर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकट स्टेडियम का निर्माण तथा खेलो इंडिया के तहत वाराणसी के सिगरा स्टेडियम का व्यापक विकास कराया जा रहा है. 

72 जिलों में खेलो इंडिया सेंटर 
उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार भारत सरकार के सहयोग से "एक जनपद एक खेल" योजना के तहत 72 जनपदों में खेलो इंडिया सेंटर संचालित किए जा रहे हैं. वित्तीय वर्ष 2025-2026 में शेष 3 जनपदों में प्रशिक्षण के चयन आदि की कार्यवाही प्रस्तावित है. 

मथुरा-वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के लिए बजट 
इसके साथ ही वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिरा मथुरा-वृन्दावन कॉरिडोर के निर्माण के लिए भूमि क्रय के लिए 100 करोड़ रुपये तथा निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान प्रस्तावित है. मिर्जापुर के त्रिकोणीय क्षेत्र में मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर, मां अष्टभुजा मन्दिर, मां काली खोह मन्दिर के परिक्रमा पथ एवं जन सुविधा स्थलों को विकसित किए जाने के लिए भूमि क्रय के लिए 100 करोड़ रुपये तथा वृहद निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. 

नैमिषारण्य में वेद विज्ञान केंद्र की स्थापना होगी
जनोपयोगी संरक्षित मन्दिरों के जीर्णोद्वार और पुनर्निर्माण के लिए 30 करोड़ का बजट प्रावधान प्रस्तावित है. सीतापुर के नैमिषारण्य में वेद विज्ञान केंद्र की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपये की धनराशि प्रस्तावित है. बजट में छात्राओं के लिए फ्री स्‍कूटी स्‍कीम का ऐलान किया गया है. साथ ही प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज के लिए भी बजट की सौगात दी है. 

यह भी पढ़ें : स्कूली लड़कियों को लाखों स्कूटी का ऐलान, 50 लाख स्मार्टफोन-टैबलेट की भी घोषणा

यह भी पढ़ें : UP Budget 2025: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार, प्रयागराज-मिर्जापुर से मेरठ-हरिद्वार को यूपी बजट में तोहफा

Trending news