UP Police Constable Physical Exam: आ गई सिपाही भर्ती के फिजिकल टेस्ट की तारीख, बोर्ड ने अभ्यर्थियों को दी गुडन्यूज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2620022

UP Police Constable Physical Exam: आ गई सिपाही भर्ती के फिजिकल टेस्ट की तारीख, बोर्ड ने अभ्यर्थियों को दी गुडन्यूज

UP Siphai Bharti  Physical Exam: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के फिजकल टेस्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने फिजिकल टेस्ट की तारीख का ऐलान कर दिया है.

 

UP Police Constable Physical Exam

UP Police Constable Physical Exam: यूपी पुलिस कॉन्सेटबल भर्ती परीक्षा के आखिरी चरण को लेकर अभ्यर्थी तैयार हो जाएं. 10 फरवरी से अंतिम चरण की शुरुआत होने जा रही है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी घोषणा कर दी है. प्रदेश की अगल-अलग पीएसी वाहनियों में फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. फिजिकल टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का पुलिस की वर्दी पहनने का सपना पूरा हो जाएगा. यानी इस टेस्ट के बाद उम्मीदवारों की सिपाही के पद पर नियुक्ति होगी.

10 फरवरी से प्रदेश के कई पीएसी वाहिनियों में फिजिकल टेस्ट होगा. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सभी पीएसी के सेनानायकों को पत्र भेजा है, और फिजिकल टेस्ट के लिए पुलिस लाइन का ट्रैक और अन्य संसाधनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. फिजिकल टेस्ट में अभ्यर्थियों का फिटनेस टेस्ट होगा. जिसमें दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, जैसे फिजिकल टेस्ट शामिल होंगे. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए योग्य माना जाएगा और उनकी सिपाही के पद पर नियुक्ति होगी.

fallback

उम्मीदवारों को निर्देश
उम्मीदवारों के लिए भर्ती बोर्ड ने कुछ निर्देश भी जारी किए हैं. जिसमें कहा गया है कि समय से एग्जाम सेंटर पहुंचें. साथ ही परीक्षा को लेकर जो नियम और दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उनका पालन करें. उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट की तैयारी पूरी करने और टेस्ट के लिए तैयार रहने की सलाह दी है. बता दें यूपी कांस्टेबल भर्ती के जरिए कुल 60,244 पदों पर भर्ती होनी है.23 से 31 अगस्त के बीच दो पालियों में लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ. एग्जाम में करीब 32 लाख उम्मीदवार शामिल हुए .

फिजिकल टेस्ट के लिए क्या जरूरी?
1. सीना - बिना फुलाए 79 सेमी, फुलाने के बाद 84 सेमी होना चाहिए.
2. एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है. बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए.
3. महिला वर्ग की करें तो, न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है.
4. एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है. 

 

Trending news