मुरादाबाद में कार सवार रईसजादे ने सड़क पर स्कूली लड़कियों को उड़ाया, उछलकर दूर गिरीं, बोनट पर घसीटते ले गया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2635893

मुरादाबाद में कार सवार रईसजादे ने सड़क पर स्कूली लड़कियों को उड़ाया, उछलकर दूर गिरीं, बोनट पर घसीटते ले गया

Moradabad Latest News: यूपी के मुरादाबाद जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें कार चालक ने स्कूल जा रही छात्राओं को टक्कर मारकर घायल कर दिया है जानिए पूरा मामला क्या है? 

 

Moradabad Road Accident News

Moradabad Road Accident (आकाश शर्मा)उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले में दर्दनाक घटना सामने आई. जहां एक रईसजादे कार चालक ने जानबूझकर सड़क किनारे खड़ी लड़कियों को निशाना बनाया और उन्हें रौंदते हुए चला गया. कार की टक्कर इतनी तेज थी कि लड़कियां कई फीट दूर जाकर गिरीं. एक लड़की तो बोनट पर अटक गई और उसे गंभीर चोटें आई हैं. घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे कार ने लड़कियों को सीधी टक्कर मारी. बताया जाता है कि नौसिखिया लड़का कार चलाना सीख रहा था और एक्सीलेटर पर पैर रखने से वो लड़कियों को रौंदते चला गया. इसमें छह लड़कियां घायल हैं और एक की हालत गंभीर है. 

सिविल लाइंस की घटना
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार स्थित हाई स्ट्रीट का मामला है, सभी छात्राएं शिरडी साईं पब्लिक स्कूल की कक्षा 12 की हैं. लड़कियों ने बताया कि स्कूल में परीक्षाओं के पहले आज हमारा आखिरी दिन थाय इसे सेलिब्रेट करने के लिए परिवार को बताकर सभी ड्राइवर के साथ गाड़ी से घूमने गए थे. हम सड़क के काफी अंदर की तरफ़ खडे थे. तभी गाड़ी ने आकर हमको जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हादसे की जगह छात्राओं के टूटे पेन एवं जूते zee मीडिया के कैमरे मे हुए कैद हुए हैं. 

हादसे का प्रत्यक्षदर्शी ने बताया वाकया 
इस दर्दनाक हादसे के बाद कई छात्राएं टक्कर से उछलकर कुछ मीटर की दूर पर जाकर गिरीं तो एक छात्रा को कार चालक काफ़ी दूर तक बोनट पर खींच ले गया था. खून से लथपथ लड़कियों को साथ चल रहे लड़कों और राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया. इन लड़कियों के कुछ दिनों बाद इंटरमीडिएट के बोर्ड एग्जाम होने हैं. 

एसपी क्राइम ने दी जानकारी
इस हादसे के सम्बंध मे एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने की पुष्टि की है कि सुगम नाम का लड़का बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कार चलाना सिख रहा था जिसने 5 से 6 बच्चियों को टक्कर मारी है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेंगे. 4 छात्राओं की हालत स्थिर है और एक की हालत गंभीर है. 

देखें वीडियो

Moradabad Accident Video: 100 की रफ्तार से कार ने 5 छात्राओं को उड़ाया, खून से लथपथ छात्राओं को देख मचा हड़कंप

 

 

 

Trending news