मुजफ्फरनगर में दुकानों पर भगवा झंडे, नेमप्लेट के बाद नया बवाल, महाशिवरात्रि कांवड़ यात्रा के पहले किसने दिया ये फरमान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2654936

मुजफ्फरनगर में दुकानों पर भगवा झंडे, नेमप्लेट के बाद नया बवाल, महाशिवरात्रि कांवड़ यात्रा के पहले किसने दिया ये फरमान

Muzaffarnagar news: मुज़फ्फरनगर जिले में नेम प्लेट विवाद के बाद अब जिले के नेशनल हाइवे 58 पर लगने वाले ठेलों पर तिरंगा झंडे के साथ साथ भगवा झंडा लगाया है. जिसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

Muzaffarnagar news

अंकित मित्तल/मुज़फ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर से दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के शुरू हुए मामले के बाद अब जिले के नेशनल हाइवे 58 पर लगने वाले ठेलों पर तिरंगा झंडे के साथ साथ भगवा झंडा लहरा रहा है. ये झंडे इस बार किसी के दबाव में नहीं बल्कि अपनी मर्जी और दुकानदारी को देखते हुए लगाए हैं. दुकानदारों का कहना है कि झंडे के कारण कारोबार मे बढ़ोतरी हुई है. कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का मामला सुर्खियों में रहा था. 

ठेलों पर लहरा रहा तिरंगे के साथ भगवा झंडा
दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के मामले के बाद अब मुज़फ्फरनगर के हाइवे का अलग ही नजारा दिखाई देगा. आप जैसे ही उत्तराखंड की सीमा पार कर यूपी की सीमा मे आते है तो नेशनल हाइवे 58 पर हाइवे किनारे लगने वाले जूस फल गुड़ शक़्कर के रेहड़ियों व ठेलों पर तिरंगा झंडा के साथ साथ भगवा झंडा भी लहराता हुआ दिखाई देगा. जो दुकानदारों के हिन्दू होने को दर्शाता मिलेगा. लेकिन इस बार ये झंडे किसी हिन्दू संगठन द्वारा नहीं लगाए गए है बल्कि दुकानदारों द्वारा खुद लगाए है.

दुकानदारों का चौंकाने वाला खुलासा
इसके पीछे का कारण जानने के लिए ज़ब जी मीडिया ने इन दुकानदारों से बात की तो इन्होंने इसके पीछे चौंकाने वाले खुलासे किये. दुकानदारों का कहना है की जिस दिन से हमने तिरंगे झंडे के साथ ये भगवा झंडा लगाया है तब से हमारी बिक्री बढ़ गयी है. और हरियाणा दिल्ली और राजस्थान के लोग रुकते नहीं थे वो अब रुकते हैं और सामान लेकर जाते हैं. 

दुकानदार बोले - झंडा लगाने से बढ़ा कारोबार
दुकानदारों ने कहा, "ये झंडा हमारे हिन्दू होने की निशानी है. अब बाहर के लोग झंडा देख कर रुकते हैं, समान लेते हैं और अपने घर जाते हैं. इससे हमारे कारोबार पर फर्क पड़ा है, क्योंकि बाहर के लोग मुस्लिम दुकानदार से समान नहीं खरीदते थे, जो बहार के लोग आते थे तो कहकर जाते थे कि तुम हिन्दू हों तो अपने यहां भगवा झंडा लगाओ."

भगवा झंडा देख लोग नहीं पूछते पहचान
एक दुकानदार के मुताबिक, "पहले जो भी टूरिस्ट आता था. वो समान खरीदने से पहले नाम पूछता था जाति पूछता था. फिर गुड़ लेता था लेकिन ज़ब से भगवा झंडा लगाया है तब से कोई कुछ नहीं पूछता आता है और समान लेकर जाता है झंडा हमारे हिन्दू होने की पहचान है."

गुड़ खरीद रहे राजस्थान निवासी यात्री घनश्याम ने कहा, "यूपी मे काफ़ी सुन रहे थे कि कि चीजों को अशुद्ध करके फिर बेच रहे हैं. श्री राम के या हनुमान जी के झंडे लगे हैं. इससे हमें विश्वास हुआ की ये किसी सनातनी और हिन्दू धर्म के लोगों की ही दुकान है. मन में ये भी विश्वास है कि जो भी हम चीज खरीद रहे हैं, यहां से वो शुद्धता से मिलेगी."

लाउडस्पीकर तुरंत उतरवाएं, महाशिवरात्रि से होली तक धर्मस्थलों पर अभियान, बैठक में सीएम योगी के कड़े तेवर

Meerut News: मेरठ में गिराई जाएगी मस्जिद, बिजली काटी गई, जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट

 

 

Trending news