प्रेमानंद महाराज से क्यों नाराज वृंदावन की महिलाएं, संत के खिलाफ तख्तियां लेकर सड़क पर उतरीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2633278

प्रेमानंद महाराज से क्यों नाराज वृंदावन की महिलाएं, संत के खिलाफ तख्तियां लेकर सड़क पर उतरीं

Premanand Maharaj Latest News: संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु वृंदावन आते हैं. हैरानी की बात यह है कि प्रेमानंद महाराज की भक्ति की वजह से लोगों की रातों की नींद भी उड़ गई है. नतीजतन अब महिलाएं हाथों में तख्ती लेकर विरोध करने सड़कों पर उतर आई हैं..जानें पूरा मामला. 

Premanand Maharaj Radha Kelikunj Padyatra

Vrindavan News: एक तरफ जहां दूर-दूर से भक्त संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए आते हैं और एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. लेकिन संत प्रेमानंद महाराज की अपने शिष्यों के साथ रात्रिकालीन पदयात्रा स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. कॉलोनी की महिलाएं संत प्रेमानंद की शिष्यों के साथ रात्रि पदयात्रा के विरोध में तख्ती लेकर सड़क पर उतर आईं. इन तख्तियों पर लिखा है "कौन-सी भक्ति, कौन -सा दर्शन ..ये तो है केवल शक्ति प्रदर्शन" महिलाओं ने प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा को ध्वनि प्रदूषण और उनकी नींद में खलल डालने वाला बताया और हाथ में तख्तियां लेकर इसका विरोध किया. 

क्या है पूरा मामला
दरअसल संत प्रेमानंद महाराज का काफिला रात्रि दो बजे अपने शिष्यों के साथ श्रीराधाकेलि कुंज के लिए चलता है. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ हजारों श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए खड़े हो जाते हैं. रात के समय भी दिन जैसा नजारा दिखाई देता है. भजनों की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते हैं और यहां तक सड़क पर भी पटाखे चलाते हैं. 

एनआरआई कॉलोनी इस पदयात्रा के रास्ते में ही पड़ती है. इसी कॉलोनी की महिलाओं का कहना है कि रात में प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा की वजह से पटाखों और भजनों की आवाज से उनकी नींद खराब होती है. घरों में बीमार और बुजुर्ग लोग भी हैं, कई महिलाएं स्कूल में पढ़ाती हैं. रात में इस तरह के शोर-शराबे से उनकी नींद खराब होती है और वह सुबह स्कूल नहीं जा पाती हैं. महिलाओं ने अपील की है कि स्थानीय लोगों की भलाई के लिए संत प्रेमानंद महाराज को यह पदयात्रा बंद कर देनी चाहिये. 

आश्रम ने महिलाओं की शिकायत से किया किनारा
उधर कॉलोनीवासियों के विरोध प्रदर्शन पर आश्रम की ओर से बयान आया है कि पदयात्रा के दौरान पर सड़क किनारे खड़े होकर भजन कीर्तन करने और पटाखे चलाने वाले लोगों से संत प्रेमानंद या उनके आश्रम का कोई लेना-देना नहीं है. आश्रम भी कई बार इन लोगों से लाउडस्पीकर पर भजन चलाने को लेकर मना कर चुका है. आश्रम खुद अपील करता है कि पदयात्रा के दौरान किसी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण नहीं किया जाए. 

ये भी पढ़ें : प्रेमानंद महाराज को महिलाओं के आगे क्यों झुकना पड़ा, रात की पदयात्रा रोकी, मथुरा वृंदावन के श्री राधा केलिकुंज में उमड़ता था हुजूम

ये भी पढ़ें : महाकुंभ शाही स्नान में शामिल हो दलितों का अखाड़ा, वाल्मीकि अखाड़े ने उठाई आवाज, सीएम योगी और अखाड़ा परिषद से मांगे अधिकार

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  Mathura Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Trending news