UP Budget 2025: स्कूली लड़कियों को लाखों की फ्री स्कूटी का ऐलान, 50 लाख स्मार्टफोन-टैबलेट की भी घोषणा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2653565

UP Budget 2025: स्कूली लड़कियों को लाखों की फ्री स्कूटी का ऐलान, 50 लाख स्मार्टफोन-टैबलेट की भी घोषणा

UP Budget 2025 For Students: योगी सरकार ने 8 लाख करोड़ के बजट में प्रदेश की मेधावी छात्राओं के लिए पिटारा खोल दिया है. प्रदेश की मेधावी छात्रों को मोबाइल और टैबलेट के बाद अब स्‍कूटी दी जाएगी.  

UP Budget 2025

Uttar Pradesh Budget 2025 Scooty scheme: योगी सरकार ने साल 2025-26 का बजट पेश कर दिया है. वित्‍त मंत्री ने 8 लाख करोड़ के बजट में छात्राओं को खास तवज्‍जों दिया है. वित्‍त मंत्री ने यूपी की छात्राओं के लिए स्‍कूटी स्‍कीम योजना का ऐलान किया है. यूपी में पढ़ रही छात्राओं को सरकार की ओर से स्‍कूटी प्रदान की जाएगी. छात्राओं को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए सरकार मुफ्त में स्‍कूटी देगी. 

मेधावी छात्राओं को फ्री में स्‍कूटी 
यूपी के वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने अपने 9वें बजट में प्रदेश की छात्राओं के लिए लेकर बड़ी घोषणा की है. अब उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहीं मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर मुफ्त में स्कूटी दिए जाएंगे. वित्त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने कहा कि प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के तहत 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के तहत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान किए जाने के लिए 400 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है. 

युवाओं को ब्‍याजमुक्‍त लोन दिया जाएगा 
इतना ही नहीं प्रदेश के युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट दिए जाएंगे. प्रदेश के युवाओं को ब्याजमुक्त लोन की भी व्‍यवस्‍था है. वित्त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 49.86 लाख स्मार्ट फोन और टैबलेट बांटे जाएंगे. वित्तीय वर्ष 2025-2026 में इस योजना के तहत लाखों युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे. प्रतियोगी छात्रों को अपने घर के समीप ही कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यूपी सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का संचालन किया जा रहा है. 

इन छात्रों को मिलेगी स्‍कूटी
बता दें कि योगी सरकार रानी लक्ष्‍मीबाई स्‍कूटी योजना के तहत प्रदेश की मेधावी छात्राओं को इस योजना के तहत फ्री स्‍कूटी प्रदान करेगी. प्रदेश में स्नातक की पढ़ाई कर रही बालिकाओं को कक्षा बारहवीं के अंकों के आधार पर लाभार्थी सूची में शामिल किया जाएगा. जिन बालिकाओं ने 75% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं, वही योजना का लाभ लेने के पात्र मानी जाएगी. 

 

यह भी पढ़ें : स्कूली लड़कियों को लाखों स्कूटी का ऐलान, 50 लाख स्मार्टफोन-टैबलेट की भी घोषणा

यह भी पढ़ें :  UP Budget 2025 बलिया-बलरामपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज की सौगात, अयोध्या-वाराणसी के चिकित्सा विद्यालयों को मिला बजट

यह भी पढ़ें : UP Budget 2025: मेरठ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का तोहफा, वाराणसी में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम के लिए बजट में खोला खजाना

Trending news