UP Budget 2025: योगी सरकार ने साल 2025-26 का बजट पेश कर दिया है. इस बजट में यूपी में NCR की तर्ज पर SCR का गठन करने के लिए बजट की राशि आवंटित की गई है. इस स्टेट कैपिटल रीजन में 6 जिले शामिल होंगे.
Trending Photos
UP Budget 2025: योगी सरकार ने साल 2025-26 का बजट पेश कर दिया है. ये बजट आठ लाख करोड़ से ज्यादा का है. राजधानी लखनऊ समेत इसके आसपास के 6 जिलों को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र बनाने के प्रस्ताव को विधानसभा से मंजूरी मिल गई. यानी स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) को NCR की तर्ज पर विकसित करने पर अंतिम मुहर लग गई. जिसके बाद यूपी में विकास की रफ्तार तेज हो जाएगी.
स्कूली लड़कियों को लाखों स्कूटी का ऐलान, 50 लाख स्मार्टफोन-टैबलेट की भी घोषणा
ये जिले स्टेट कैपिटल रीजन में शामिल
स्टेट कैपिटल रीजन में 6 जिले क्रमश: लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली तथा उन्नाव सम्मिलित हैं. स्टेट कैपिटल रीजन गठित प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आस-पास के क्षेत्र को सम्मिलित करते हुये स्टेट कैपिटल रीजन गठित किये जाने तथा अन्य रीजन्स के रीजनल प्लान तैयार किये जाने हेतु उत्तर प्रदेश स्टेट कैपिटल रीजन और अन्य रीजन विकास प्राधिकरण अधिनियम, 2024 प्रख्यापित है.
हाईकोर्ट के जजों के लिए आवासीय भवन
हाईकोर्ट के न्यायमूर्तिगण तथा न्यायिक अधिकारियों के आवासीय भवनों के निर्माण हेतु लगभग 352 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
वृद्ध एवं अशक्त व्यक्तियों के लिये आवासीय गृह
वृद्ध एवं अशक्त व्यक्तियों के लिये आवासीय गृह संचालित करने हेतु स्वैच्छिक संस्थाओं को सहायता प्रदान किये जाने हेतु 60 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है.
क्या है स्टेट कैपिटल रीजन
इसमें लखनऊ और पड़ोसी जिलों उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, और बाराबंकी को मिलकर एससीआर का गठन होगा. इन जिलों का तेजी से विकास हो सकेगा. यहां के लोगों को एनसीआर की तर्ज पर सुविधाएं मिलेंगी. निजी व सार्वजनिक क्षेत्र में बुनियादी ढांचा संबंधी परियोजनाओं, जनसुविधाओं का समूचे क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार विकसित किया जाएगा. आवास, यातायात, उद्योग, रोजगार बढ़ने में बढ़ोत्तरी होगी.