UP board Exam New Guidelines: यूपी बोर्ड परीक्षा की नई गाइडलाइन जारी हो गई है. इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब 54 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. आइए जानते हैं नई गाइडलाइन में क्या-क्या बदलाव किया गया है?
Trending Photos
UP board Exam Guidelines: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी. इस बार परीक्षा व्यवस्था में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. इस परिक्षा को दो पालियों में कराया जाएगा. पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक रहेगा. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब 54 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इनमें हाईस्कूल में 27,40,151 और इंटरमीडिएट में 26,98,446 छात्र शामिल होंगे.
नई गाइडलाइन के अहम बिंदु
1. जूते-मोजे पहनने की अनुमति: इस बार परीक्षार्थियों को जूते और मोजे उतारने की आवश्यकता नहीं होगी.
2. सीसीटीवी से निगरानी: सभी परीक्षा केंद्रों पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर जिला विद्यालय निरीक्षक की विशेष नजर रहेगी.
3. फोटोग्राफी पर प्रतिबंध: परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी.
4. प्रश्नपत्र की सुरक्षा: प्रश्नपत्रों की सुरक्षा और रखरखाव की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई है.
5. आवश्यक दस्तावेज: परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य कोई सरकारी फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा.
6. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स प्रतिबंधित: परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
7. हेल्पलाइन नंबर जारी: छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
और पढे़ं:
उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन की डेट आई, जानें कहां और कैसे करें आवेदन
यूपी पुलिस भर्ती दौड़ में धांधली की सोचना भी मत, बायोमेट्रिक समेत गहन जांच के बाद ही मिलेगी एंट्री