UP News: यूपी ब्यूरोक्रेसी में नए साल में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. करीब 100 पुलिस अफसरों के ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इनमें डीजी रैंक से लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक तक शामिल हैं.
Trending Photos
UP Police Reshuffle News: उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी है. करीब एक सैकड़ा पुलिस अफसरों के ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इनमें डीजी रैंक से लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक तक शामिल हैं. गृह विभाग और डीजीपी हेडक्वाटर का कार्मिक विभाग दोनों इसकी तैयारी में जुटे हैं. जिन अफसरों के ट्रांसफर होने हैं उन 22 पीपीएस का नाम भी है जो प्रमोशन के बाद आईपीएस बने हैं. इनको जिलों में तैनाती दी जाएगी.
67 अफसरों का होना है प्रमोशन
दिसंबर के आखिरी में आइपीएस अफसरों का प्रमोशन होता है. इस साल 67 अफसरों का प्रमोशन होना है. जिसमें 2019 बैच के 10 एएसपी से एसपी बनेंगे. जबकि 2012 बैच के 15 आईपीएस एसपी से प्रमोट होकर एसएसपी बनेंगे. इसके अलावा 2011 बैच के 27 अफसरों को एसएसपी से डीआईजी, 2007 बैच के 12 अफसरों को डीआईजी से आईजी बनाया जाएगा. यही नहीं 2000 बैच के 3 ऐसे आईएएस भी हैं जिनको आईजी से एडीजी के पद पर प्रमोशन मिलेगा.
जौनपुर से झांसी तक इन जिलों के बदलेंगे कप्तान
2011 बैच के कुल 6 ऐसे अफसर हैं जो जिलों के कप्तान के तौर पर तैनात हैं. इनमें मथुरा एसएसपी शैलेंद्र पांडेय, झांसी एसएसपी सुधा सिंह, मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह, शाहजहांपुर एसएसपी राजेश एस, जौनपुर के कप्तान अजय पाल शर्मा और फतेहपुर के कप्तान आलोक प्रियदर्शी का नाम शामिल है. ये सभी अफसर प्रमोशन के बाद डीआईजी बनेंगे. यानी इनकी जगह नए कप्तान बनाए जाएंगे.
तीन आईजी बनेंगे एडीजी
2000 बैच के तीन आईजी अफसरों का एडीजी रैंक में प्रमोशन होगा. इनमें लक्ष्मी सिंह गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त रेंज आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय और एटीएस आईजी नीलाब्जा चौधरी का नाम शामिल है. इसके अलावा 1991 बैच के आईपीएस दीपेश जुनेजा एडीजी रैंक से डीजी रैंक में प्रमोट होंगे.
यह भी पढ़ें - रोडवेज बस कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बंपर इजाफा, ग्रेच्युटी पर भी गुड न्यूज
यह भी पढ़ें - शहर को हिंसा की आग में झोंक भाग न पाएंगे बाहर से आए दंगाई, यूपी पुलिस का मास्टरप्लान
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर