Gonda News: बहराइच से एमएलसी पद्यसेन चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर गोंडा पीडब्ल्यूडी विभाग में चल रहे मनमाने तरीके से बंदर बांट की शिकायत की थी. इस पर सीएम योगी ने कार्रवाई की है.
Trending Photos
Gonda News: गोंडा में अपने चाहने वालों को ठेका देने के मामले में बड़ा एक्शन देखने को मिला है. योगी सरकार ने मुख्य अभियंता समेत तीन अफसरों को हटा दिया है. स्थानीय जनप्रतिनिधि और ठेकेदारों ने शासन स्तर पर शिकायत की थी कि मुख्य अभियंता और तीन अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग में मनमानी तरीके से काम कर रहे हैं. आरोप है कि मुख्य अभियंता अपने करीबियों और चाहने वालों को मनमाने तरीके से टेंडर दे रहे हैं. शिकायत के बाद गोंडा के मुख्य अभियंता अवधेश शरण चौरसिया, अधीक्षण अभियंता भगवान दास और अधीक्षण अभियंता लाल जी को हटा दिया गया है.
एमएलसी पद्यसेन चौधरी ने सीएम योगी से की थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक, बहराइच से एमएलसी पद्यसेन चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुख्य अभियंता अवधेश चौरसिया, अधीक्षण अभियंता भगवान दास और अधीक्षण अभियंता लाल जी की शिकायत की थी. सीएम योगी ने मामले पर जांच के आदेश दिए थे. जांच में आरोप सही पाए जाने पर दो अधीक्षण अभियंता भगवान दास और लाल जी के साथ मुख्य अभियंता अवधेश चौरसिया को भी पद मुक्त कर प्रमुख अभियंता कार्यालय से संबद्ध कर दिया है.
अजय भास्कर बहराइच-श्रावस्ती सर्किल में तैनात किए गए
इसके अलावा अतिरिक्त प्रमुख अभियंता कार्यालय से संबद्ध अजय भास्कर को बहराइच-श्रावस्ती सर्किल में तैनात किया गया है. मुख्य अभियंता अखिलेश कुमार को PMGSY मेरठ से देवीपाटन गोंडा क्षेत्र में तैनात किया गया है. अधीक्षण अभियंता योगेंद्र सिंह को गोंडा भेजा गया है. बता दें कि मनमाने तरीके से अपने चाहेतों को ठेका देने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई थी.
यह भी पढ़ें : Bahraich News: पुलिस की नौकरी के लिए बर्थ सर्टिफिकेट के साथ किया गोलमाल, दो बार दी 10वीं की परीक्षा, करतूत ऐसे आई सामने
यह भी पढ़ें : Balrampur IT Raid: बलरामपुर में कई रियल स्टेट कारोबारियों पर शिकंजा, दस्तावेज और बैंक खातों की जांच